क्रिकेट : 80 का औसत, रनों का अंबार, भारतीय टीम में जगह बनाने को तरसा ये खिलाड़ी
क्रिकेट : 80 का औसत, रनों का अंबार, भारतीय टीम में जगह बनाने को तरसा ये खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम में जगह ना मिलने के कारण सरफराज लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनका समर्थन भी किया है तो वहीं इन सबके बीच उनके पिता नौशाद ने बताया है कि कैसे सरफराज ने उन्हें एक दिल छू लेने वाली लाइन कहकर उनका दिल छू लिया था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में मुंबई का यह बेहतरीन बल्लेबाज काफी समय से शानदार प्रदर्शन देकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है। लेकिन अभी तक सिलेक्टसिस खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Read More :  बहुत अकेला महसूस कर रहा था”, भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद दुःखी हुए सरफराज खान

अर्जुन कितना लकी है

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए सरफराज के पिता नौशाद ने अपने जीवन के काफी भावुक कर देने वाले पलों को शेयर किया उन्होंने कहा कि

‘सरफराज जूनियर गेम्स में अर्जुन के साथ खेलता था. एक दिन वो मेरे पास आया और बड़ी मासूमियत से कहा कि अब्बु अर्जुन कितना नसीबवाला है. अर्जुन सचिन सर का बेटा है. उसके पास कार, आईपैड है. ये सुनकर मैं कुछ बोला नहीं.’ हालांकि इस बात को कुछ ही देर हुई और सरफराज आकर अपने पिता के गले लग गया. सरफराज ने पिता से कहा, ‘लेकिन मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं. मेरे पास आप हो जो अपना पूरा दिन मुझे दे सकते हो, अर्जुन के पिता उसके लिए ये नहीं कर सकते हैं.’

सरफराज के लिए पिता ने बहाया पसीना

सरफराज के पिता ने भी अपने बेटे के करियर को बनाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने हमेशा अपने बेटे को कहा कि हर रोज 2500 गेंदे हिट करोगे तो साल के अंत में संख्या एक लाख हो जाएंगी तुम्हारे अलावा कोई और बच्चा ऐसा नहीं कर सकता। वो खिलाड़ी को मोटिवेट करते थे। आपको बता दे कि सरफराज में बीते कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाई हैं।

सरफराज का प्रदर्शन

25 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2021 22 रणजी ट्रॉफी में 122.5 70 की औसत के साथ 4 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 982 रन बनाए हैं। आपको बता दें इस दौरान का बेहतरीन स्कोर 275 रनों का रहा है।

Read More : भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में आमने होंगी भारत और पकिस्तान की टीमें, क्रिकेट अध्यक्ष ने की पुष्टि