HBD STORY: टेस्ट में डेब्यू करते ही जड़ा था शतक, वनडे और टी 20 खेल लोगों को बनाया अपना दीवाना
HBD STORY : टेस्ट में डेब्यू करते ही जड़ा था शतक, वनडे और टी 20 खेल लोगों को बनाया अपना दीवाना

T20 क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी दिखाने वाले सुरेश रैना की गिनती क्रिकेट की दुनिया में बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। रैना आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खिलाड़ी ने भले ही क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुका हो। लेकिन वह अभी भी विदेशी लीग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वनडे और टी-20 में इस खिलाड़ी के खेल को हर कोई याद करता है। आईपीएल में अपने खेल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले रैना को मिस्टर आईपीएल का दर्जा भी दिया गया हैं। चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताते हैं।

Read More : IPL से संन्यास लेने के बाद इस विदेशी लीग में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे सुरेश रैना, देखने के लिए आप भी हो जाइए तैयार

टेस्ट क्रिकेट में नहीं चला इस खिलाड़ी का सिक्का

सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के साथ था टीम को न सिर्फ मजबूती देने का काम किया। बल्कि टी20 और वनडे में जो कमाल दिखा पाए। वह टेस्ट में नहीं देखने को मिला। साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले रैना ने पहले मैच में शानदार शतक लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली थी। लेकिन शानदार शुरुआत के बाद यह खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टेस्ट में नहीं टिक पाए। सुरेश रैना ने टेस्ट मैच में 18 मुकाबले खेलते हुए 1 शतक ओर 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाएं।

टी 20 में खूब चला रैना का बल्ला

T20 फॉर्मेट में अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाने वाले रैना का क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने T20 खेलते हुए न सिर्फ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया। बल्कि भारत के लिए भी कई जिताऊ पारी खेली। रैना ने T20 में 78 मुकाबले खेलते हुए 29.18 की औसत के साथ 1650 रन बनाए। इतना ही नहीं इस प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 134.87 का था।

वनडे में भी दिखाया अपना दम

बेशक रैना टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए हो। लेकिन वनडे में इस खिलाड़ी का खूब बल्ला चला हैं। रैना की सबसे खास बात यह थी कि वह एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ पार्ट टाइम स्पिन भी किया करते थे। सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 35.31 के औसत के साथ 5615 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान इस खिलाड़ी ने 36 अर्धशतक और पांच शतक भी लगाए हैं। बता दें कि टेस्ट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की कला दिखाते हुए 13 विकेट वनडे में 36 और T20 में 13 विकेट हासिल किए हैं।

Read More : क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद रैना ने किया बड़ा फैसला, अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी