‘कुछ मत कहो बस…’ जडेजा ने गंभीर को दिया मुहं तोड़ जवाब, कमेंट्री के दौरान गंभीर ने कसा था तंज
‘कुछ मत कहो बस…’ जडेजा ने गंभीर को दिया मुहं तोड़ जवाब, कमेंट्री के दौरान गंभीर ने कसा था तंज

भारत को इस साल दो महत्वपूर्ण बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। जहां इस साल वनडे वर्ल्ड कप होगा तो वहीं भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलनी है। हालाकिं भारत 10 साल पहले विश्व चैंपियन बना था और उस वक्त भी भारत ने अपने घर में ही खेल खेला था। वर्ल्ड कप की टीम क्या होगी यह एक सबसे बड़ा सवाल मौजूदा समय में बना हुआ है जहां सभी क्रिकेट एक्सपोर्ट्स अपनी अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन बता रहे हैं। तो वहीं गौतम गंभीर ने भी इस पर अपना एक बड़ा बयान दिया हैं।

Read More : भारतीय टीम के लिए नासूर बना ये बड़ा खिलाड़ी, तीसरे वनडे से टीम से साफ़ हो सकता है पत्ता

गौतम गंभीर ने दिया था बड़ा बयान

दरअसल गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री बॉक्स में बातचीत करते हुए कहा था कि

‘वह विश्व कप में 4 स्पिनर्स को देखना पसंद करेंगे. इरफान पठान, संजय माजरेकर और जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर से चहल के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा वह वनडे विश्व कप टीम में चहल की जगह कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को देखना चाहेंगे. गंभीर ने कहा, ‘मैं रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को रखूंगा क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है.’

जडेजा के गंभीर को दो टूक

जब गंभीर ने यह कहा कि जडेजा की जगह अक्षर पटेल को तवज्जो देना चाहेंगे। तब सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा गया जडेजा के फैंस हर जगह जडेजा को टैग करके उनसे सवाल पूछने लगे कि गौतम गंभीर ने जो है उस पर आप क्या कहना चाहते हैं। हालांकि इन सबके बाद जडेजा ने बिना किसी को टैग किए अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया और उसने कहा कि

‘कुछ मत कहो बस मुस्कुराओ…’

बता दें कि जडेजा के स्ट्रीट को गंभीर के बयान का जवाब माना जा रहा है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अक्षर पटेल

एशिया कप से लगातार जडेजा चोटिल चल रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी लगभग 5 महीने से बाहर है। जब जडेजा टीम से बाहर हुए थे तो उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि जडेजा का T20 वर्ल्ड कप उसके बाद उन्होंने बहुत सारे बेहतरीन प्रदर्शन की वहीं श्रीलंका के खिलाफ पटेल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।

Read More : भारतीय टीम के लिए नासूर बना ये बड़ा खिलाड़ी, तीसरे वनडे से टीम से साफ़ हो सकता है पत्ता