"मेरी मां और दादी रोने लगे" ऑक्शन में करोड़ों में बिकने के बाद खिलाड़ी ने बताया- कैसा था घर का हाल
IPL Auction 2023 : "मेरी मां और दादी रोने लगे" ऑक्शन में करोड़ों में बिकने के बाद खिलाड़ी ने बताया- कैसा था घर का हाल

IPL Auction: आईपीएल 2023 की नीलामी में कई सारे खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। जहां कुछ खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर ही टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है। हालांकि यह पल खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी काफी इमोशनल था।

आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी आईपीएल में नीलामी होते ही उनके परिवार वाले काफी इमोशनल हो गए। दरअसल इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत पर टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।

Read More : IPL 2023: एक नजर में देखिए आगामी आईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, सिर्फ इस टीम को है अपने नए लीडर की तलाश

खिलाड़ी को लेकर दो बड़ी फ्रेंचाइजी के बीच हुई कांटे की टक्कर

आईपीएल 2023 में हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हैरी ब्रुक है जिन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में बोली लगाई। लेकिन फिर धीरे-धीरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस खिलाड़ी पर दिलचस्पी दिखाना शुरू किया और 5 करोड़ तक यह बोली चली गई।

जिसके बाद हैदराबाद की फ्रेंचाइजी भी इस नीलामी में कूदी और 10 करोड़ की से भी आगे की बोली लगी बाद में हैदराबाद की टीम और राजस्थान के बीच इस खिलाड़ी को लेकर के काफी तनातनी हुई और आखरी में हैदराबाद ने बाजी मारते हुए 13.25 करोड़ के साथ इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

सोशल मीडिया पर बताई ये बात

जैसे ही आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी को अपने खेमे में शामिल किया। वैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया और उसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां और दादी की आंखों में आंसू थे। ब्रुक ने कहा मुझे नहीं पता कि कैसे लिया करना है मेरे पास कहने के लिए एक शब्द नहीं है मैं मां और दादी के साथ नाश्ता कर रहा था जब सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल नीलामी में खरीदा तो वह सब रोने लगे।

विराट कोहली से हो चुकी है तुलना

इस खिलाड़ी ने इसी महीने इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 93.60 की औसत के साथ 14 रन बनाए थे इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और उन सात मैचों में खिलाड़ी ने 160 3.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 2 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के कप्तान बेन स्टोक्स ने खत्म होने के बाद उनकी तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ की थी। उन्होंने कहा था कि विराट की तरह तीनों फॉर्मेट शानदार खिलाड़ी बन सकते हैं।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने चली तगड़ी चाल, सीएसके को मिला ये विस्फोटक खिलाड़ी