डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात ने ख़रीदे 7 नए खिलाड़ी, देखिए नीलामी के बाद गुजरात की पूरी टीम
IPL 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात ने ख़रीदे 7 नए खिलाड़ी, देखिए नीलामी के बाद गुजरात की पूरी टीम

आईपीएल 2022 की विजेता टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइट्स एक बार फिर से आगामी सीजन के आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार है गुजरात टाइटस ने आईपीएल पूरा होने से पहले ही अपनी टीम के 25 खिलाड़ियों को पूरा कर लिया है। बता दें कि टीम ने आइपीएल 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। तो कैसी है हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सभी गुजरात टाइटस की टीम चली आपको बताते हैं।

Read More : IPL 2022 नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले यह तीन गेंदबाज, इस बार नीलामी में तोड़ सकते हैं सभी रिकॉर्ड

केन विलियमसन की हुई गुजरात टाइटस में एंट्री

पिछले साल तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे केन विलियमसन को इस बार ऑक्शन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने खरीद लिया है। केन को गुजरात ने उनके बेस्ट प्राइस यानी कि 2 करोड रुपए देकर ही खेमे में शामिल किया है आशीष नेहरा के इस फैसले के बाद अगर स्थान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बतौर कप्तान अच्छा नहीं रहा तो केन विलियमसन से उनकी कप्तानी को खतरा हो सकता है।

गुजरात के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

मोहित शर्मा (50 लाख), जोसुआ लिटिल (4.4 करोड़), उर्विल पटेल (20 लाख), शिवम मावी (6 करोड़), श्रीकर भरत (1.2 करोड़), ओडिएन स्मिथ (50 लाख) और केन विलियमसन को (2 करोड़)

गुजरात के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान , दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद.

Read More : शाहरूख खान की KKR टीम ने अपने लिए ही खोदा गड्डा, जो जीता सकता था आईपीएल की ट्रॉफी उसे ही दिखा दिया बाहर का रास्ता