IND vs AUS
IND vs AUS

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी 20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार के दिन खेलना है। आपको बता रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए नागपुर में होने वाला यह दूसरा मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह भी माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन पर भी बदलाव कर सकती है।

Read More : टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द, कहा – इतने रन बनाए, फिर भी लोग…..

मोहाली में गेंदबाजों ने डुबाई थी लुटिया

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले T20 मैच में काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या ने 71 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए और केएल राहुल के शतक के बल पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को रोकने में नाकामयाब साबित हुए।

ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 4 गेंद बाकी रहते ही टीम ने जीत लिया था हालांकि अक्षर पटेल ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लिए। वहीं भुवी उमेश कुमार काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 52 रन लिए वही हर्षल पटेल ने 49 रन दिए और कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया।

बुमराह दर्ज करा सकते हैं अपनी वापसी

bumrah
bumrah

घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाले बुमराह फिट होकर मैच में अपनी वापसी कर सकते हैं। उन्हें पिछले मैच से बाहर रखा गया था। जोकि पीठ की चोट के कारण हो एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं थे। 28 साल के बुमराह ने अपना आखिरी मैच इसी साल 14 जुलाई को खेला था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लौट के मैदान में वनडे खेला था।

टीम मैनेजमेंट को थी यह बड़ी चिंता

पिछले मैच में अक्षर पटेल उमेश यादव और उमेश कुमार को बतौर तेज गेंदबाज टीम में मौका दिया गया था। वही क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पीठ की चोट से पर्याप्त रूप से सही हो चुके हैं। जिसके चलते 2 महीने से वह मैदान से बाहर थे। रिपोर्ट की मानें तो पहला मैच नहीं खेल पाने का यही एक कारण था कि कि मैनेजमेंट की चोट से वापसी के तुरंत बाद एक्शन नहीं लेना चाहता था। अब नागपुर में दूसरा मैच होगा और दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन मैच खिलाड़ी का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

Read More : IND vs AUS: इन गलतियों की वजह से लूटी टीम इंडिया की लुटिया, इन हालातों के आगे ज्यादा दिन नहीं टिकेगा वर्ल्डकप का सपना