निर्णायक मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
IND vs SL, STAT: निर्णायक मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

सूर्यकुमार यादव: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम के हित में भी साबित हुआ। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर जहां 228 रन बनाए

वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 51 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि आज के इस महा मुकाबले में 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एक के बाद एक रिकॉर्ड की लाइन लगा दी है।

मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड

Read More: Rahul Dravid की कोचिंग पर मरणाए संकट के बादल, टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं यह 3 दिग्गज क्रिकेटर

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 19 मुकाबले तो वहीं श्रीलंका ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

हार्दिक पांड्या ने तीन टी-20 सीरीज को बतौर कप्तान खेला है और उन सभी में जीत हासिल की है।

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज अब T20 करियर का तीसरा शतक लगाया है।

T20 में एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
29 मैचों में 19 जीत, Ind vs SL
29 में 19: इंग्लैंड बनाम पाक (सुपर ओवर में एक जीत)
29 में 18: पाक बनाम न्यूजीलैंड
25 में 17: इंड बनाम वेस्टइंडीज

टीम इंडिया ने लगातार 11वीं T20 सीरीज अपने नाम की है जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।

शीर्ष 7 में से कम से कम 30 पारियों में बल्लेबाजी के खिलाड़ियों के लिए सबसे कम T20 बल्लेबाजी औसत : अविष्का फर्नांडो (11.62)

सूर्यकुमार यादव के T20 शतक
117(55) बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम जुलाई 2022
111 * (51) बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई नवंबर 2022
112*(51) बनाम श्रीलंका, राजकोट जनवरी 2023

शीर्ष 7 में से कम 30 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे कम T20 बल्लेबाजी SR: अविष्का फर्नांडो (94.13)

टीम इंडिया के लिए सबसे तेज T20 शतक35 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
45 सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका राजकोट 2023*
46 केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
48 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
49 सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड माउंट माउंगानुई 2022

सूर्यकुमार यादव ओपनिंग प्लॉट के बाहर तीन टी-20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

यूज़वेंद्र चहल टी20आई करियर में अपने 90 विकेट लिए हैं। वह भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा t20i विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बने हैं।

सूर्या यादव ने आज t20i करियर में अपने 1500 रन पूरे किए हैं।

Read More : भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब इस लीग को खेलते हुए नजर आएगा ये खिलाड़ी, भारत दिला चुका है वर्ल्डकप