रायपुर के वनडे मुकाबले में ‘निंजा’ बने राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रायपुर के वनडे मुकाबले में ‘निंजा’ बने राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि भारत की इस जीत के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक ऐसा रिएक्शन दिया है। जो समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : भारतीय क्रिकेट के इस खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज में किया था प्रपोज, जल्द करेंगे शादी

मैदान पर द्रविण की निंजा टेक्निक

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1616974054787022849?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616974054787022849%7Ctwgr%5E91b573b65830fde78bbbf75dd64f575632b7d3ac%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Findia-vs-new-zealand-2nd-odi-raipur-rahul-dravid-ninja-gesture-confused-harsha-bhogle-au115-1675653.html

शनिवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरियल का दूसरा वनडे मुकाबला खेला और इससे 8 विकेट से जीत कर अपने नाम किया भारत को मैच जिताने में मोहम्मद शमी रोहित शर्मा और गिल का अहम योगदान रहा तो वही मैच जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायक था। वैसे तो द्रविण अक्सर मैदान पर शांत और गंभीर मुद्रा में नजर आते हैं। लेकिन हेड कोच बनने के बाद उनका आक्रमक रवैया अक्सर देखने को मिल जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में द्रविड़ का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। जब भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-0 से हराकर जीत ली है। वही खेल समाप्त होने के बाद कोच द्रविण निंजा इशारा करते हुए देखा गया। वीडियो में गाने अपने दोनों हाथ मिलाते हुए दिखाया मानो ऐसा लग रहा है कि वह किसी एक शॉट की योजना बना रहे थे। यही नहीं कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने भी कहा कि

“हमारे लिए इसे डिकोड करने की कोशिश करें।”

गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

रायपुर वनडे में भारत की जीत में रोहित का अहम किरदार देखने को मिला। रोहित ने इसका श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले 5 मैचों में गेंदबाजों ने वास्तव में जिम्मेदारी उठाई है। हमने उनसे जैसा भी कहा उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया खासकर भारत में ऐसा करना मुश्किल है। अब विदेशों में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन भारत में ऐसे प्रदर्शन के लिए वास्तविक कौशल की जरूरत है।

Read More : 2 सालों से लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी, कभी नाम से ही कांपते थे बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज