केएल राहुल ने पंत के बारें में दिया ये बड़ा बयान, वनडे टीम से इस खिलाड़ी की हो सकती है छटनी
IND vs BAN: केएल राहुल ने पंत के बारें में दिया ये बड़ा बयान, वनडे टीम से इस खिलाड़ी की हो सकती है छटनी

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जहां पर बांग्लादेश ने शानदार तरीके से जीत को अपने नाम कर इस सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाई है। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला है। जिस पर बीसीसीआई खुद सबके सामने आकर के सफाई दी है। टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसमें सभी को हैरान कर दिया है और उनके बयान से ऋषभ पंत की जगह भी खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

Read More : क्रिकेट इतिहास में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 1 वनडे सीरीज में 10 विकेट लेकर 250 से ज्यादा रन बनाएं है

केएल राहुल ने दिया यह बड़ा बयान

भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने कल मैच के बाद प्रजेंटेशन में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि-

“भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वनडे फॉर्मेट में उन्हें विकेट कीपिंग और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहने को कहा है।” हालांकि साल 2021 में भी इस खिलाड़ी ने कुछ मैचों मैं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन हाल ही में वह बांग्लादेश के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की पारी खेल गए और टीम को उन्होंने 186 रनों के स्कोर तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई।

मुझे आज ही पता चला वह रिलीज हो रहा है

केएल राहुल से जब पंत को टीम में जगह ना देने के बारे में उन्होंने कहा कि

‘हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेटकीपिंग की है और मैंने चौथे-पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं. पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.’

खतरे में पड़ गई है पंत की जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए ये खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया और उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए केएल राहुल ने बहुत ही आसान सा कैच छोड़ दिया जिसकी वजह से भारतीय टीम के हाथ से शानदार जीत छीन गई। लेकिन अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर के एल राहुल टीम में बतौर विकेटकीपर बनते हैं तो ऐसे में ऋषभ पंत की जगह पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है।

Read More : सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली विराट की कार्बन कॉपी, वनडे में छीन सकती है कोहली की जगह