GT VS MI : गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी बड़ी टक्कर, जानिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
GT VS MI : गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी बड़ी टक्कर, जानिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

GT VS MI   : इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को गुजरात और मुंबई के बीच में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेलने के लिए उतरेंगे तो वही हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा बतौर कप्तान मैदान में नजर आएंगे आइए जानते हैं इस मुकाबले में कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन।

Read More : SRH VS MI : मुंबई इंडियंस से मिली करारी शिकस्त नहीं हुई एडेन मार्करम से बर्दाश्त, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार

एक नजर दोनों के प्रदर्शन पर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई गुजरात से पीछे हैं। वहीं गुजरात में अभी तक आईपीएल में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम ने दो में हार और चार में जीत हासिल किया है। वहीं मुंबई की टीम में छह मुकाबले घटकर तीन में जीत और 3 में हार दर्ज की है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम जीत अपने नाम कर दी है।

मैच डिटेल्स

गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच में मुकाबला 25 अप्रैल यानी कि मंगलवार के दिन शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि गुजरात और मुंबई के बीच टॉस की प्रक्रिया शाम 7:00 बजे ही संपन्न हो जाएगी।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Read More : IPL 2023 : इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी मुंबई इंडियंस