DC VS UP : "डब्ल्यूपीएल का पहला फाइनल और वह रोमांचक है..." Alice Capsey को मिला MOM का ख़िताब,
DC VS UP : "डब्ल्यूपीएल का पहला फाइनल और वह रोमांचक है..." Alice Capsey को मिला MOM का ख़िताब,

UP VS DC : 21 मार्च को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स नहीं यूपी को करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए जगह को पक्का किया है। मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर छह विकेट के नुकसान पर 139 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिसके बाद दिल्ली ने 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल का टिकट कटा लिया।

Read More : UP VS MI : लीग में लगातार चौथी जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Alice Capsey को मिला MOM का ख़िताब

“कल एक अलग पारी खेली, जो मजेदार थी। लेकिन आज कुछ जिम्मेदारी ली। नंबर 3 पर यह गेंदबाजों को लेने के बारे में है। दबाव में शांत रहने की कोशिश की। सोफी के साथ द्वंद्व शानदार था। वह एक कारण से विश्व नंबर 1 है। डब्ल्यूपीएल का पहला फाइनल और वह रोमांचक है।”

मैच का हाल

यूपी ने दिल्ली कैपिटल्स को 139 रनों का लक्ष्य दिया। उसने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। यूपी के लिए ताहिला ने तूफानी पारी खेली उन्होंने 32 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं टीम के लिए मैकग्रा ने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के भी लगाए। इसके अलावा एलिसा हिली ने 36 रन श्वेता सहरावत ने 19 रन सिमरन चेक ने 11 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा ने तीन और किरण ने 2 रन बनाए वहीं अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। अंजलि 3 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से एसपी ने तीन विकेट लिए जबकि राधा ने दो और जोनासेन को एक सफलता हासिल हुई।

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही टीम के कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए तो वही शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया टीम के लिए जेमिमा ने 3 गेंदों पर 3 रन बनाए तो वही मेरिजान केप ने 34 रन बनाए टीम के लिए एलिस कैप्सी ने 34 रन बनाएं हैं।

Read More : UP VS DC : दिल्ली कैपिटल्स ने UP को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में किया प्रवेश, 17.5 ओवर में खत्म कर दिया मुकाबला