BAN vs IND, STAT REPORT: महामुकाबलें में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
BAN vs IND, STAT REPORT: आज के महा मुकाबलें में बनी रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

BAN vs IND: मीरपुर के शेर- ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 271 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम को हासिल नहीं कर पाई और 5 रनों से भारतीय टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा । हालांकि आज के महा मुकाबले के दौरान एक या दो नहीं बल्कि 13 बड़े रिकॉर्ड बने हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने इस खास रिकॉर्ड को इतिहास मैं अपना नाम दर्ज कराया है।

Read More : बांग्लादेश ODI Series में की गई एक गलती बर्बाद कर सकती है इन 3 खिलाड़ियों का करियर

आज के महामुकाबले में बने 13 बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में आज मेहंदी हसन मिराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है।

आज के महा मुकाबले में महमुदुल्लाह ने आज अपने वनडे करियर का 27 वां शतक जड़ा है।

बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश की पिचों पर खेलते हुए अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं।

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज वनडे फॉर्मेट में अपने 150 चौके पूरे किए हैं।

आज के महा मुकाबले के दौरान मेहंदी हसन विराज नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सिमी सिंह के बाद अपना नाम दूसरे नंबर पर दर्ज कराया है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर भी 100 रनों का रहा है।

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया है।

वहीं अक्षर पटेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया हैं।

रोहित शर्मा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया है।

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से सात मुकाबले बांग्लादेश ने तो वहीं 30 मुकाबले टीम इंडिया ने खेले हैं जबकि एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 46 वां अर्धशतक लगाया है।

टीम इंडिया बांग्लादेश की जमीन पर लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज हारी है। इससे पहले साल 2015 में भी भारतीय टीम को ऐसी ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे टीम इंडिया के कप्तान हैं। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना किया है।

Read More : टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप से पहले मिली बड़ी गुड़ न्यूज़, फिट होकर तैयार है बुमराह इस दिन होगी मैदान में वापसी