World Test Championship 2023 : टॉप टेन में विराट- रोहित का नाम तक नहीं, रनो के पहाड़ खड़े करने वाले यह 7 खिलाड़ी

World Test Championship 2023 Top Scorers: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 22 पारियों में 27.23 की औसत से 572 रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि रोहित शर्मा 11 पारियों में 45.80 की औसत के साथ 458 रन बना सके। रोहित और विराट से ऊपर इस सूची में ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। 21 पारियों में 43.40 की औसत से ऋषभ पंत ने 868 और 24 पारियों में 747 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं। विराट और रोहित से आगे इस सूची में श्रेयस अय्यर (12 पारियों में 624 रन) और केएल राहुल (18 पारियों में 598 रन) का नाम शामिल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पूरे चक्र के दौरान लगातार रन बनते नजर आ रहे हैं। इस दौरान 7 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनके द्वारा 1000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया गया। इंग्लैंड के जो रूट तो 2000 रनों के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं, वहीं भारत के विराट कोहली और कप्तान शर्मा टॉप 10 की लिस्ट में शामिल नहीं हो सके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की अपेक्षा इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। लेकिन 1000 रनों के आंकड़े को अभी वह नहीं छू सके हैं।

भले ही सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भी भारतीय बल्लेबाज टॉप टेन में शामिल ना हो सका हो। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है। जी हां पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया का और तीसरा स्थान श्रीलंका का है। जून में लंदन के ‘द ओवल’ में फाइनल मुकाबले के दौरान अभी 3 सीरीज के लिए 8 टेस्ट मैच खेलने बाकी है।

अब अगर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान कौन से बल्लेबाजों के द्वारा सर्वाधिक रन बनाए गए, तो इस खास लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का नाम शामिल है। उन्होंने इस सीजन के दौरान इंग्लैंड के लिए 22 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 53.19 का औसत रहा।

जो रूट

40 पारियों में जो रूट आठ सड़कों के साथ टॉप स्थान पर काबिज रहे हैं इस दौरान उनका औसत 93.19 का रहा है। वहीं इंग्लैंड 46.97 फीसदी अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसी सिचुएशन में उनका फाइनल में पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा है।

बाबर आजम

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 14 मैचों में 15 27 रन बनाए गए बाबर अपनी 26 पारियों में 6108 की औसत के साथ 4 शतक और 10 अर्धशतक भी दर्ज कर सके बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं लेकिन इंग्लैंड के हाथों उनकी टीम पाकिस्तान हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी है।

जॉनी बेयरस्टो

भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से इंग्लैंड बाहर क्यों ना हो गया हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों द्वारा अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के चलते रनों की बरसात की गई है। टॉप 5 की लिस्ट में जो रूट के साथ-साथ जॉनी बेयरस्टो का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 15 मैचों में छह शतकों के साथ 12.50 रन बनाए हैं इसके साथ-साथ वेयरस्टो का इस दौरान औसत 51.40 और स्ट्राइक रेट 70 रहा है।

उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार वापसी की है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज द्वारा अपनी टीम के लिए बड़ी बड़ी पारियां खेलने के बाद भी बड़ी पारी खेली गई है। 79.68 की औसत से हुए 1275 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें पांच शतक भी मौजूद थे।

मार्नस लैबुशेन

इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन 1265 रनों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। 60 की औसत से रन बनाते हुए वह पांच शतक जड़ने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह टॉप पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मार्नस लैबुशेन 80.70 फ़ीसदी अंक के साथ टॉप पर मौजूद हैं।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद हैं। वह 23 पारियों में 55.35 की औसत के साथ 1107 रन बनाने में कामयाब रहे। स्टीव स्मिथ के पास भी भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने रनों को बढ़ाने का मौका होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त फाइनल से पहले दो टेस्ट वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेलनी हैं, और दो मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेलना है।

लिटन दास

1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में बांग्लादेश के लिटन दास का नाम भी शामिल है। वह 22 पारियों में 46.54 की औसत के साथ 1024 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड द्वारा 20 पारियों में 54.05 की औसत के साथ 973 रन बनाए गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हेड के पास 1000 के आंकड़ों को पार करने का बेहतरीन मौका मौजूद होगा।

Read Also:-REPORTS: रोहित और विराट का पत्ता काटना तय, ये खिलाड़ी बनेगा टीम का परमानेंट कप्तान