अगले वर्ल्ड कप के लिए BCCI इन खिलाड़ियों पर चलाएगी कैंची, इन सीनियर प्लेयर्स की होगी T20 से छुट्टी?
अगले वर्ल्ड कप के लिए BCCI इन खिलाड़ियों पर चलाएगी कैंची, इन सीनियर प्लेयर्स की होगी T20 से छुट्टी?

T20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम के कप्तान के प्रदर्शन पर भी काफी सारे सवाल खड़े हुए थे। जहां एक तरफ भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन टीम की लाज बचाई थी तो कहीं बाकी खिलाड़ी फुस्स पटाखा साबित हुए थे।

अगले साल भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं जहां एक तरफ बीसीसीआई ने कई बड़े सख्त कदम उठाए हैं तो वहीं अब खिलाड़ियों पर भी शिकंजा कसने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है।

Read More : टीम इंडिया के लिए एक भी ODI नहीं खेले यह 5 भारतीय खिलाड़ी पर भविष्य में कर सकते हैं राज

रोहित शर्मा और केएल राहुल पर कसा जा सकता है शिकंजा

T20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था । जिसकी वजह से उनके फैंस ने भी इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया था। इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद से यह खबरें आ रही है कि बीसीसीआई इन दोनों के लिए कठोर फैसला ले सकती है।

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान

सूत्रों के हवाले से यह खबर भी लगातार तेजी पकड़ रही है कि हार्दिक पांड्या को टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात को कहा गया है कि

‘अगले संस्करण के लिए एक नई टीम को मैदान में उतारा जाएगा, जो 2024 में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कप्तानी की पहली पसंद हैं. BCCI कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता. यह एक व्यक्तिगत फैसला है. लेकिन हां, 2023 में कुछ ही टी20 मैच होने हैं, ज्यादातर सीनियर्स वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान देंगे.’

T20 में दिखाया था अच्छा प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सेमीफाइनल मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। वह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर है। इतना ही नहीं उनको कप्तानी का भी खिलाड़ी को काफी अच्छा खासा अनुभव है। आईपीएल में उन्होंने गुजरात की नई नवेली टीम को ना सिर्फ जीत का खिताब दिलाया था। बल्कि अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठा दिया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। खिलाड़ी ने भारत को जीत का ताज पहनाया।

Read More : टीम इंडिया के लिए एक भी ODI नहीं खेले यह 5 भारतीय खिलाड़ी पर भविष्य में कर सकते हैं राज