विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए विजडन ने चुनी साल 2022 की Best ODI Team, इन दो भारतीय खिलाड़ियों को भी किया शामिल
विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए विजडन ने चुनी साल 2022 की Best ODI Team, इन दो भारतीय खिलाड़ियों को भी किया शामिल

साल 2022 अब समाप्त हो चुका है, जिसके लिए विजडम द्वारा ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ के लिए अपनी Best ODI Team को चुना गया है। सबसे खास बात यह रही, कि इन 11 खिलाड़ियों में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी गई है। सबसे खास बात यह रहीं, कि जो 2 नाम इस लिस्ट में शामिल है, उन्हें देखकर आप भी चौंक उठेंगे। क्योंकि यह दो नाम रोहित शर्मा शिखर धवन या विराट कोहली के नहीं हैं।

ओपनर के तौर पर चुने गए यह खिलाड़ी

वनडे टीम ऑफ द ईयर के लिए विजडन द्वारा अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों में ओपनिंग के लिए पाकिस्तान के इमाम उल हक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को चुना गया है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह रहा, कि इमाम उल हक द्वारा साल 2022 में 8 मैचों में 505 रन वही ट्रैविस हेड द्वारा 9 मैचों में 550 रन बनाए गए।

इसके अतिरिक्त बाबर आजम को नंबर 3 पर शामिल किया गया है और इस टीम का कप्तान भी वही बनाए गए हैं। बाबर आजम इस साल 9 मैच खेलते हुए 679 रन बनाने में कामयाब रहे।

भारत के दो खिलाड़ियों को दिया गया स्थान

विजडन द्वारा अपने 11 खिलाड़ियों में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। जिनमें श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं। इस दौरान सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही, कि इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के नाम ही नहीं है, उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।

इसके पीछे का मुख्य कारण यह रहा कि श्रेयस अय्यर द्वारा बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज द्वारा गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इस साल श्रेयस अय्यर 17 वनडे मैच खेलते हुए 724 रन वही मोहम्मद सिराज 15 वनडे मैच खेलते हुए 24 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

न्यूजीलैंड के टॉम लैंथम को मिडल ऑर्डर के लिए चुना गया है। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के राशि वैन डर डूसेन नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए शामिल किए गए हैं। यह खिलाड़ी इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।

वहीं दूसरी तरफ विजडम द्वारा अपनी टीम में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मेराज को भी जगह दी गई है। जो बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में एक मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब रहे।

यह गेंदबाज किए गए शामिल

विजडन द्वारा अपनी बेस्ट 11 टीम में वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं। वही एडम जांपा स्पिनर के तौर पर और सिकंदर रजा को 12वें खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में जगह दी गई है।

Read Also;-IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों से जुड़ी हैं खास उम्मीदें, मैच विनर का नाम भी लिस्ट में है शामिल