Vijay Hazare Trophy: 7 छक्के शानदार शतक के साथ ऋतुराज ने दिलाई टीम की जीत, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
Vijay Hazare Trophy: 7 छक्के शानदार शतक के साथ ऋतुराज ने दिलाई टीम की जीत, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। जहां पर महाराष्ट्र और रेलवेज के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें महाराष्ट्र में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 219 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड की शानदार शतकीय पारी की बदौलत अपने नाम किया।

Read More : इंटरव्यू में भावुक हुए राहुल, अपनी मां को लेकर कर दिया ये हैरत अंगेज खुलासा बताया -मां मेरे क्रिकेट खेलने से खुश नहीं…..

विजय हजारे में ऋतुराज का शानदार शतक

भले ही खिलाड़ी पर सिलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी ध्यान ना दिया हो। लेकिन इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए रेलवेज के खिलाफ एक गजब की शतकीय पारी खेली। जिसके बाद हर कोई ऋतुराज के खेल की जमकर तारीफ कर रहा है। बता दें कि ऋतुराज ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 100.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। जिसमें खिलाड़ी उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।

ऋतुराज के पार्टनर राहुल त्रिपाठी का भी फौलादी प्रदर्शन

ऋतुराज के साथ-साथ उनके पार्टनर राहुल त्रिपाठी ने भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाते हुए टीम की जीत में अपना योगदान दर्ज कराया है। त्रिपाठी ने एक शानदार अर्धशतक जड़कर चारों तरफ से वाहवाही बटोरी है। बता दें कि राहुल ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए जिसमें खिलाड़ी ने अपने बल्ले से 10 चौके और एक छक्का भी लगाया।

सात विकेट से महाराष्ट्र ने जीता मुकाबला

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अगर मैच के बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए जिसमें महाराष्ट्र के सफल गेंदबाज एसएम काज़ी हैं जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए वहीं ऋतुराज और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र को 7 विकेट से जीत अपने नाम करने में काफी आसानी हुई।

Read More : सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर या धोनी के साथ खास ट्रेनिंग, ऋतुराज ने अपने जवाब से किया सबको खुश