विजय हजारे ट्रॉफी में चमके नारायण जगदीशन, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दिए टीम इंडिया में शामिल करने के संकेत
विजय हजारें ट्रॉफी में चमके नारायण जगदीशन, बीसीसीआई सचिन जय शाह ने ट्वीट कर दिए टीम इंडिया में शामिल करने के संकेत

एक तरफ जहां टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज खेल रही है। तो वही घरेलू लीग में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस लीग में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज नारायण जगदीशन इन दिनों काफी लाजवाब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए सोमवार को एक बार फिर से तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड तोड़े हैं।

बल्कि टीम इंडिया के दरवाजे को खटखटाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया और जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बधाई भी दी है और साथ ही यह बड़ी बात भी कही है।

Read More : तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लेकर बदले हार्दिक पंड्या के शुर, BCCI से कर दी ऐसे खिलाड़ियों की टी20 टीम में मांग

नारायण जगदीशन को जय शाह की मुबारकबाद

‘बधाई हो Narayan Jagadeesan, लगातार पांच शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने और लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए। आपके भविष्य के प्रयास के लिए शुभकामनाएं।’

बता दे खिलाड़ी ने 277 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही वह लिस्ट एक क्रिकेट में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। यह ए लिस्ट में बनाएं गए किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

तमिलनाडु अरुणाचल प्रदेश की तरफ से इस मैच की अगर बात करें तो नारायण जगदीशन की शानदार पारी देखने को मिली टीम ने स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 506 रनों का बड़ा लक्ष्य रचा इतिहास रच दिया। जिसके बाद उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाने का भी काम किया इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम लगातार अपने विकेट गवाची रही और केवल 71 रनों पर ही ढेर हो गई।

एक नजर नारायण जगदीशन की पिछली पांच पारियों पर

बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर

बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर

बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर

बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर

बनाम अरुणाचल प्रदेश- 277, 21 नवंबर

Read More : पाकिस्तान जिसे हराकर फाइनल में पहुंच बघार रहा था शेखी, उसे भारत ने 65 रनों से हराकर बता दिया टीम इंडिया ही है नंबर 1 टी20 टीम