इस भारतीय खिलाड़ी को T20 में कभी नहीं मिल सकेगा चांस
इस भारतीय खिलाड़ी को T20 में अब कभी नहीं मिल सकेगा चांस, लेना पड़ेगा संन्यास का फैसला

इन दिनों सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला क्रिकेट फॉर्मेट T20 फॉर्मेट है जिसमें खेलने की इच्छा क्रिकेट जगत के प्रत्येक खिलाड़ी की होती है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि फैंस भी इस फॉर्मेट को बहुत अधिक पसंद करते हैं। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के यह खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना जलवा बिखेरने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं।

हर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेलने की इच्छा तो रखता है, लेकिन इसमें खेलने का चांस बहुत ही कम खिलाड़ियों को मिल पाता है। भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हुए, जिनके द्वारा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी और कुछ ऐसे भी रहे जिनके द्वारा आईपीएल में अच्छा करने के बाद भी टीम में वापसी नहीं की जा सकी।

आज के इस आर्टिकल के जरिए टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जिसकी टीम में वापसी हो पाना लगभग नामुमकिन ही है। आइए डालते हैं एक नजर इस खिलाड़ी पर।

शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में शिखर धवन की वापसी हो सकी है। धवन वनडे टीम के नियमित खिलाड़ी तो बन गए हैं, लेकिन टी-20 में वापसी करने का चांस नहीं मिल सका है। टी20 टीम के लिए लगातार नजरअंदाज किए जा रहे शिखर धवन लगभग एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार साल 2021 में धवन श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 मैच खेलते नजर आए थे।

और बिना खाता खोले ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद उन्हें टीम में दोबारा चांस नहीं मिल सका। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टी-20 टीम का हिस्सा बनने का धवन को चांस नहीं मिल सका । और अब टीम में उनकी वापसी नामुमकिन ही प्रतीत हो रही है। बता दें कि अपने अब तक के करियर के दौरान धवन 68 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनका बल्ला 6243 रन बनाने में कामयाब रहा।

Read Also:-IND VS PAK: भारत को मिला दिवाली का तोहफा, टीम इंडिया ने पहले मैच में पकिस्तान को चटाई धूल