सड़क हादसे के बाद पंत को शरीर में जहां लगी है चोट, विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन मैदान में वापसी की रह है मुश्किल
सड़क हादसे के बाद पंत को शरीर में जहां लगी है चोट, विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन मैदान में वापसी की रह है मुश्किल

इंडियन टीम खिलाड़ी ऋषभ पंत को शुक्रवार को दिल्ली देहरादून हाईवे पर रोड एक्सीडेंट हो गया है। उनके कार डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें गंभीर चोटें आई है। दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे हैं ऋषभ पंत का फ़िलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की हालत पर हेल्थ अपडेट दिया है।

Read More : आखिर ऋषभ पंत ने नेशनल हाईवे पर ऐसा क्या किया जो पलट हई उनकी कार, सिर और पैर में आई है गंभीर चोट

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

इसी बीच बीसीसीआई ने अपनी तरफ पंत की स्थिति को लेकर के बयान जारी किया है और बताया है कि वह पंत के परिवार के साथ संपर्क में लगातार बने हुए हैं साथ ही बोर्ड की मेडिकल टीम भी खिलाड़ी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में बनी हुई है। वहीं बीसीसीआई ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है कि

“पंत के माथे पर कट हैं, दाएं घुटने के लिगामेंट में समस्या है. उनकी दाहिनी कलाई, टखना और एड़ी भी चोटिल है. इसके अलावा उनकी पीठ पर भी चोटें हैं. उनकी स्थिति स्थिर है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. उनका एमआरआई होगा.”

बीसीसीआई रखेगा इस बात का खास ख्याल

वहीं बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है कि

“बीसीसीआई पंत के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि उसकी मेडिकल टीम पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में भी है. बोर्ड इस बात का ख्याल रखेगा कि पंत को अच्छे से अच्छा इलाज मिले और इस मुश्किल समय से बाहर आने के लिए उनको जो सपोर्ट चाहिए वो मिले.”

हॉस्पिटल प्रशासन को मिले इस तथ्य निर्देश

पंत की स्थिति को लेकर जो ताजा अपडेट आया है। उसमें बताया गया है कि पंत के हाथ थाई स्पाइन और पैरों के एक्सरे में m.r.i. किया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट भी आ गई है। हालांकि डॉक्टरों ने मीडिया के साथ इस बात को अभी तक साझा नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने देहरादून के मैक्स अस्पताल प्रशासन को इस बात के सख्त निर्देश दिए हैं कि पंत मेडिकल बुलेटिन सार्वजनिक रूप से जारी ना की जाए। केवल बीसीसीआई के साथ ही इसको शेयर करने की बात कही गई है।

Read More : ND VS BAN : लो जी उठ गया राज से पर्दा खुल गयी सच्चाई, इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ पंत को वनडे और टी20 टीम में नहीं मिला मौकाI