टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर सोशल मीडिया पर भड़क उठा ये खिलाड़ी, बताया-मैं 35 साल का हूं 75 का नहीं
टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर सोशल मीडिया पर भड़क उठा ये खिलाड़ी, बताया-मैं 35 साल का हूं 75 का नहीं

वर्तमान समय में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के चयनकर्ता सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को ही मौका दे रहे हैं। अब इन सब के बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने जगह ना मिलने पर अपनी भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है और इनका मानना है कि बढ़ती उम्र के चलते इन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं और आईपीएल 2022 में भी खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई दिया था।

Read More : Asia Cup: इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है ये खिलाड़ी, एशिया कप से पहले रोहित का बना सिर दर्द

टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर गुस्सा हुआ यह खिलाड़ी

दरअसल आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी और उस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को जगह नहीं मिली है। शेल्डन जैक्सन ने अब टीम इंडिया में ना मिलने पर सिलेक्टर्स के ऊपर कई तरह के सवाल भी दागे है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अपने बेहतरीन खेल का परिचय दिया है।

यह खिलाड़ी अभी भी कर रहा है अपने पहले मौके का बेसब्री से इंतजार

शेल्डन जैक्सन

शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यदि मैंने तीन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। तो मुझे सपने देखने या उम्मीद रखने का पूरा हक है। मुझे अपने प्रदर्शन के आधार पर सेट किया जा सकता है। नाकी उम्र के आधार पर यह सुनकर मैं बहुत ज्यादा थक गया हूं। मैं एक अच्छा प्लेयर हूं अच्छा परफॉर्म हूं लेकिन मैं बूढ़ा हो गया हूं। मैं अभी 35 साल का ही हूं नाकी 75 साल का। शेल्डन जैक्सन ने आईपीएल में 5 मैच खेले थे जहां उन्होंने मैच 23 रन ही बना पाए थे।

घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड मेंटेन करता है यह खिलाड़ी

शेल्डन जैक्सन ने साल 2011 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। शेल्डन जैक्सन घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं शेल्डन जैक्सन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 मैच खेलते हुए 5947 रन अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही उनके नाम 19 शतक भी है। इस खिलाड़ी ने इस साल रणजी ट्रॉफी में भी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया था।

Read More : अपनी माँ के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये खास पोस्ट