भारत के इन 2 गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 6 रनों पर आल आउट हुई पूरी टीम
भारत के इन 2 गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 6 रनों पर आल आउट हुई पूरी टीम

क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं तो कई सारे टूटे भी हैं। लेकिन इनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं। जिन्हें आज के वर्तमान समय में तोड़ना काफी मुश्किल है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड बना है। भारत में खेली जा रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 में। जहां खिलाड़ियों ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उसी कड़ी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड द बीएस की टीम के नाम पर दर्ज था जो साल 1810 में 6 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

मध्य प्रदेश और सिक्किम के बीच मुकाबला

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला सूरत के जिमखाना स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में मध्यप्रदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि उनके हित में भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर मध्य प्रदेश की टीम ने 414 रनों का बड़ा स्कोर और दिया। जिसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सिक्किम की टीम की शुरुआत काफी साधारण की।

सिक्किम की पूरी टीम सिर्फ 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद दूसरी पारी में सिक्किम की टीम सिर्फ 6 रन बना पाई और ऑल आउट हो गई जिस वजह से मध्यप्रदेश को इस मैच की पारी में 365 रनों के बड़े स्कोर के साथ जीत हासिल हासिल हुई है।

घातक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने

मध्य प्रदेश की गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। गिरिराज शर्मा और आलिफ हसन की तूफानी इन बाजी की आगे सिक्किम का कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखाया। इसके वजह से मध्य प्रदेश में सिक्किम की पारी और 365 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत लिया है।

झड़ी की तरह गिरे विकेट

मध्य प्रदेश की तरफ से गिरिराज शर्मा ने जहां सिक्किम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही आलिफ हसन ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के आगे किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और पांच ओवर डालते हुए चार बल्लेबाजों का विकेट गिराया।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास