Team India : यह तीन भारतीय खिलाड़ी कैसे पास कर लेते हैं फिटनेस टेस्ट, "कहीं कुछ लोचा तो नहीं"
Team India : यह 3 भारतीय खिलाड़ी कैसे पास कर लेते हैं फिटनेस टेस्ट, "कहीं कुछ लोचा तो नहीं"

किसी भी खेल में फिटनेस के महत्व को बताने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि चाहे कोई भी स्पोर्ट्स क्यों ना हो फिटनेस की मांग हर स्पोर्ट्स में बहुत अधिक होती है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी किसी खिलाड़ी को शामिल करने से पहले फिटनेस टेस्ट कराया जाता है। लेकिन Team India में ऐसे 3 खिलाड़ी शामिल है, जोकि फिटनेस के मामले में कहीं से फिट नहीं बैठते। उनके बढ़ते वजन को ही देख कर कह सकते हैं, कि आखिर इन खिलाड़ियों को टीम में कैसे स्थान दिया गया होगा।

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी ऐसे ही खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है, जो अपने फिटनेस और वजन के सवालों से घिरे हुए हैं। जब रन बनाने में रोहित शर्मा नाकाम साबित होते हैं,तो उन्हें फिटनेस को लेकर ही जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ जाता है। लेकिन सच्चाई यही है कि मौजूदा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं।

कई बार तो रोहित शर्मा की तुलना फैंस के द्वारा महेंद्र सिंह धोनी तक से कर दी जाती है, लेकिन फिर धोनी की फिटनेस की तुलना रोहित से की जाती है, जिसके चलते आपस में ट्रोलिंग भी होने लगती है। रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपनी फिटनेस पर विशेष रूप से ध्यान देना ही पड़ेगा।

ऋषभ पंत

25 वर्षीय भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी फिटनेस के चलते उम्र से कहीं अधिक बड़े लगते हैं। पिच पर रन बनाने के लिए दौड़ते समय ऋषभ काफी अनफिट नजर आते हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।

ऋषभ पंत एक युवा खिलाड़ी हैं, और इसका खामियाजा उन्हें अपनी खराब परफॉर्मेंस के कारण भुगतना पड रहा है। अपनी खराब फॉर्म के चलते ऋषभ पंत को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।

शार्दुल ठाकुर

अनफिट खिलाड़ियों की सूची में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। भारतीय टीम के लिए अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी के चलते शार्दुल ठाकुर का बढ़ता वजन उनके लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। शार्दुल ठाकुर एक ताबड़तोड़ और बेहतरीन गेंदबाज हैं। किसी भी टीम में गेंदबाज को पूरी तरह से फिट और फुर्तीला होना चाहिए, लेकिन बढ़ते वजन के चलते किसी भी खिलाड़ी के लिए गेंद की धार कम होती चली जाती है।

शार्दुल ठाकुर भी अभी कोई अधिक उम्र के नहीं हैं। लेकिन अगर उनके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ यह खिलाड़ी पहले और दूसरे वनडे में क्रमश 0 और 1 विकेट ही ले सका।

Read Also:-टीम इंडिया ने उठाया फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त, कुलदीप यादव में भी दिखा जीत का जोश