T20 वर्ल्ड कप में यह 3 खिलाड़ी जीत सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब, लिस्ट में शामिल है एक भारतीय खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप में यह 3 खिलाड़ी जीत सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब, लिस्ट में शामिल है एक भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। हालाकिं टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले 16 अक्टूबर से खेले जा रहे हैं। हालांकि इसके अलावा सुपर 12 टीमों के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है और वर्ल्ड कप में हर साल ही एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिलता है। शानदार प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

मोहम्मद रिजवान

T20 क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं। रिजवान पिछले कई महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अकेले के दम पर ही टीम पाकिस्तान को जीत दिलवाई थी। यह खिलाड़ी जब भी मैदान पर आता है। तो अपने मुकाबले से सब को अपना दीवाना बना देता है। इतना ही नहीं रिजवान धीरे-धीरे अपनी पारी को लंबा खींचने के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। इस खिलाड़ी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 73 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2460 रन निकले हैं।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट में कई बार मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज है। सूर्य इस साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी बनकर आए हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम में आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं।

भारत के लिए मिस्टर से 360 डिग्री जैसे शॉट लगाने वाले यह खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 38.7 की औसत के साथ 1045 रन बनाए हैं उनके नाम पर एक शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है।

जोस बटलर

मौजूदा समय में इंग्लैंड के कप्तान बदला T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से खिलाड़ी को जगह मिलती है भले ही वह आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 के खिलाड़ियों की सूची में ना आए हो। लेकिन आईपीएल खिलाड़ी ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके आगे आने से घबरा रहा है। इसके अलावा को आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से भी एक है।

आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में बटलर का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहने की संभावना है। हालांकि बटलर के T20 करियर पर अगर आप नजर डालेंगे तो आपको बता दें इस खिलाड़ी ने अभी तक 97 मैच खेलते हुए 2377 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 17 अर्धशतक भी निकले हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन