T20 World Cup: बाबर आजम के इस बयान से टूटेगा करोड़ों पाकिस्तानियों का दिल बोले-“सच कहूं तो सेमीफाइनल......"
T20 World Cup: बाबर आजम के इस बयान से टूटेगा करोड़ों पाकिस्तानियों का दिल बोले-“सच कहूं तो सेमीफाइनल

T20 वर्ल्ड कप के सफर में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब हुई है। टीम ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है हालांकि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले के दौरान भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा और फिर दूसरा मुकाबला भी पाकिस्तान की टीम हार गई। हालांकि अब दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम पूरी तरीके से निराश हो गए हैं और उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है तो जल्दी आपको बताते हैं कि आखिर बाबर आजम ने क्या कहा है-

हमारे लिए है बेहद मुश्किल

बाबर आजम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि

“अगर मैं पूरी ईमानदारी से इस बात को कहूं तो सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना हमारे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है।”

जिम्वाम्बे के खिलाफ भी मिली हार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान को मिली लगातार दो हार के बाद सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना एक बेहद मुश्किल भरा काम हो गया है हालांकि गुरुवार को पाकिस्तानी टीम का सामना जिंबाब्वे के खिलाफ हुआ था जहां वह 1 रन से हार गई। जहां इस मैच के दौरान जिंबाब्वे की टीम ने 130 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान टीम को दिया तो वही टीम की शुरुआत काफी लगा खराब हुई और 1 रन से जिंबाब्वे ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान को मिली हार के बाद बौखला गए हैं शोएब अख्तर

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के सफर की शुरूआत हार के साथ ही उन्हें न सिर्फ पहले मैच में टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। बल्कि गुरुवार के दिन खेले गए जिंबाब्वे के खिलाफ भी टीम को शिकस्त मिली है। इन दोनों ही मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान के फैंस के साथ-साथ वहां के दिग्गज खिलाड़ी भी काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को मिली इस हार को बेहद शर्मनाक भी बताया है और ट्वीट करते हुए बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन