डेक्कन ग्लेटिएटर्स जीता टी10 का ख़िताब, जानिए फाइनल पारी में सुरेश रैना ने टीम को दिया कितने रनों का योगदान
डेक्कन ग्लेटिएटर्स दूसरी बार जीता टी10 का ख़िताब, जानिए फाइनल पारी में सुरेश रैना ने टीम को दिया कितने रनों का योगदान

T20 लीग के बाद अब दर्शकों को t-10 लीग काफी पसंद आ रहा है। जहां t-10 लीग में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं तो वही कल इसका फाइनल मुकाबला डेक्कन ग्लेटिएटर्स और न्यूयार्क स्ट्राइकर्स बीच खेला गया था। जहां टॉस जीतकर न्यूयॉर्क ने पहले डेक्कन को बल्लेबाजी करने का मौका दिया

तो वही टीम की तरफ से निकोलस पूरन और डेविड वीजे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 10 ओवर में 128 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया इसके बाद मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहां न्यूयोर्क टीम सिर्फ़ 91 रनों पर ही ढेर हो गई और डेक्कन की टीम ने इस मुक़ाबले में न्यूयॉर्क की टीम को 37 रनों के साथ करारी हार देकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है।

Read More : VIDEO: फाइनली तीन साल का खत्म हुआ सूखा विराट ने लगाया 71वां शतक, खास अंदाज से मनाया जश्न

डेक्कन ग्लेटिएटर्स ने बनाए 129 रन

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी डेक्कन की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना महज सात रन बनाकर आउट हो गए थे तो वही रसल भी टीम को सिर्फ 9 रनों का योगदान दिया। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस ने कमाल की बल्लेबाजी की और 23 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी के नाम पर एक छक्का और 5 चौके भी मौजूद है।

वहीं दूसरी तरफ डेविड वीजे ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और 18 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो नहीं और की तरफ से अकील हुसैन ने 2 ओवर में 16 रनों के नुकसान पर 2 विकेट प्राप्त किए तो वही पोलार्ड और रियाज ने भी एक-एक विकेट लिया।

महज 91 में रनों पर ढेर हुई न्यूयॉर्क

10 ओवर मैं 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूयॉर्क टीम की शुरुआत काफी खराब थी। जहां मोहम्मद वसीम बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए तो वही इयोन मॉर्गन भी शून्य पर आउट हो गए जिसके बाद आजम खान ने 16 और जॉर्डन ने 22 रनों की पारी खेली।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मैदान पर कायरन पोलार्ड ने जहां 15 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए तो वही डेक्कन की तरफ से गेंदबाजी में डेक्कन ग्लेटिएटर्स के तरफ से मौहम्मद हसनैन और जोशुआ लिटिल ने दो-दो चटकाए और जहीर को एक विकेट नसीब हुआ।

Read More : इस साल के सबसे फेमस 8 खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, भारतीय खिलाड़ियों ने पाया ये स्थान