Suryakumar Yadav की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ ODI में यह तीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं X- फैक्टर
Suryakumar Yadav की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ ODI में यह 3 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं X- फैक्टर

Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के बाद अब बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी भी इसी सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

भारतीय टीम के विस्फोटक मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे श्रृंखला के लिए अभी आराम दिया गया है। अब ऐसी सिचुएशन में उनकी अनुपस्थिति में कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम मौजूद हैं, जो सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में टीम के लिए X- फैक्टर साबित हो सकते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में।

श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रमक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो सूर्य कुमार की अनुपस्थिति में भारत के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय के दौरान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार रहा है। उनके द्वारा एक से बढ़कर एक कई पारियां खेली गई।

भारतीय टीम के लिए अब तक 34 एकदिवसीय मुकाबले खेले श्रेयस अय्यर 49.2 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1379 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ उनके द्वारा 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए गए। वनडे फॉर्मेट में श्रेयस का बल्ला आग उगलने में माहिर है। जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की कमी को वह बांग्लादेश के खिलाफ खेल के दौरान पूरी करते हुए टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं।

रजत पाटीदार

मध्य प्रदेश के स्टार बल्लेबाज 28 वर्षीय रजत पाटीदार के लिए साल 2022 एक सुनहरे सपने की तरह रहा। आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान यह खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। उसके बाद उनके द्वारा क्वालीफायर 2 में एक जबरदस्त अर्धशतक जड़ा गया। इसके बाद मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी वह एक दमदार शतक जड़ने में कामयाब रहे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इंडिया ए के लिए खेलते हुए उनके द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दो शतक जड़े गए।

अगर साल 2022 के रजत पाटीदार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो वह अविश्वसनीय रहे हैं उनके द्वारा इस साल खेली 13 पारियों में 88.82 की लाजवाब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 977 रन बनाए गए। 4 शतक और 5 अर्धशतक भी उनकी इसी पारी में शामिल हैं। अगर ऐसी स्थिति में  बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को खेलने का चांस मिला, तो वह मध्यक्रम में टीम के लिए X फैक्टर साबित होते हुए सूर्यकुमार यादव की कमी को पूरा कर सकते हैं।

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी के बल्ले ने इस साल ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के T20 स्क्वाड में कई बार शामिल किया गया है। आईपीएल 2022 में खेले 14 मैचों में राहुल त्रिपाठी 37.55 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 413 रन बनाने में कामयाब रहे, वही इस आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 158.24 का रहा है। जोकि बेहतरीन है।

वहीं इस साल उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी सामने आए, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर रन बनाए हैं। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अगर राहुल त्रिपाठी को शामिल किया जाता है, तो वह सूर्य कुमार यादव की कमी को महसूस नहीं होने देंगे।

Read Also:-टीम इंडिया के नए चयनकर्ता की रेस में आगे निकले ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, 15 दिसंबर से पहले की जाएगी आधिकारिक घोषणा