“मेरी जगह कोई और होता तो….” भारतीय टीम ने जगह न मिलने पर सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान
“मेरी जगह कोई और होता तो….” भारतीय टीम ने जगह न मिलने पर सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वाइट बॉल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए भारत की घोषणा कर दी है एक तरफ जहां T20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में पहली बार जगह मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को टीम में जगह नहीं दी गई है। वह इन सबके बीच में सरफराज का एक बयान सामने आया है।

Read More : ICC वनडे विश्व कप 2023 : बीसीसीआई का बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का नाम हुआ फाइनल

सरफराज खान ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की है। सरफराज खान ने कहा कि उन्हें सिलेक्टर्स ने कहा था कि

“तुम्हारे अच्छे दिन आएंगे और जल्द आएंगे, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम में मौका नहीं मिला.”

वही सबके बाद यह खिलाड़ी भारतीय चयनकर्ताओं से पूरी तरह से नाराज है।

टीम के सिलेक्शन ना होने पर दुखी है सरफराज

सरफराज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बयान दिया कि

“जब बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान मैंने शतक लगाया तो उस वक्त मेरी मुलाकात चयनकर्ताओं से हुई और मुझे बताया गया था कि आप को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलेगा, इसके लिए तैयार रहें. हाल ही में मुंबई के होटल में मेरी चेतन शर्मा से मुलाकात हुई और उन्हें बताया गया कि निराश ना रहें आपका समय जरूर आएगा. अच्छी चीजें होने में समय लगता है. आप बहुत करीब है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

किसी के साथ उन्होंने कहा कि

“मेरे हाथ में केवल प्रदर्शन करना है. सिलेक्शन होना या ना होना यह मेरे हाथ में नहीं है.”

सरफराज की जगह खिलाड़ी को मिला मौका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज लिए भारतीय टीम में सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव इस समय काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए उन्हें टीम में भी शामिल किया गया है।

Read More : ऋषभ पंत की हालत पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान, “मैंने उनके परिवार और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की… ”