रोहित शर्मा अब नहीं ले सकेंगे T20 मैचों में भाग, अब खत्म हुआ भारतीय कप्तान का T20 करियर

T20 : भारतीय टीम मैनेजमेंट की यह एक प्रबल समस्या है, कि जब किसी भी खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जाती है, तो फिर तीनों ही फॉर्मेट की कमान उसे सौंप दी जाती है। और एक खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट का वर्क लोड मैनेज करते करते कब अपनी फॉर्म में खराब प्रदर्शन करने लग जाता है, इस बात का अंदेशा वह खुद नहीं लगा पाता। ऐसा ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी घटित हुआ है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इतना अधिक लीन हो गए, कि वह अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान नहीं दे सके।

T20 फॉर्मेट से जल्द ही करना होगा संन्यास का ऐलान

जिस समय भारतीय कप्तानी की बागडोर विराट कोहली के हाथों में थी, तो हर किसी की जुबान पर बस यही नाम था कि अगर रोहित शर्मा कप्तानी की बागडोर संभाल रहे होते, तो आज भारत के पास आईसीसी टाइटल की झड़ी लगी होती। लेकिन जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली, तो उनके सामने T20 वर्ल्ड कप के रूप में एक बड़ी चुनौती उपस्थित थी, और उस समय T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का वैसा ही प्रदर्शन रहा जैसा विराट कोहली की कप्तानी के दौरान हुआ करता था।

लीग मैचों में काफी बेहतर प्रदर्शन करना और नॉकआउट मैचों में दबाव के चलते बिखर जाना रोहित की कप्तानी में भी चलता रहा। अब सामने वनडे वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट उपस्थित है, जिसके चलते कहा जा रहा है कि T20 फॉर्मेट में से रोहित शर्मा को जल्द ही संन्यास ले लेना चाहिए।

हार्दिक को कप्तानी सौंप विश्वकप पर ध्यान दें रोहित शर्मा

इस साल अक्टूबर – नवंबर महीने में भारत में एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत ही करेगा। हार्दिक पांड्या टी20 की कप्तानी की बागडोर पहले से ही संभाल रहे हैं, जिसके चलते T20 क्रिकेट से रोहित शर्मा को संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते T20 का स्थाई कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाना होगा।

हार्दिक को बैक किया था हरभजन सिंह ने

हार्दिक पांड्या को लेकर हरभजन सिंह द्वारा कहा गया कि हार्दिक पांड्या को पूर्ण रूप से कप्तानी करनी चाहिए, क्योंकि नए इंसान के तौर पर वह खुद को साबित चुके हैं, अब वह महेंद्र सिंह धोनी के जैसे बन गए हैं जोकि बल्लेबाजी करते समय एकदम शांत नजर आते हैं, इसके साथ ही उन्हें अपनी काबिलियत पर भी पूर्ण विश्वास है।

Read Also:-सचिन की लाडली Sara Tendulkar ने अपने लिए ढूंढा दूल्हा, शुभमन गिल नहीं बल्कि यह शख्स है वह खुशकिस्मत