भारतीय टीम रोहित शर्मा
IND vs PAK: पकिस्तान से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, हर मैच के लिए अलग होगी प्लेइंग 11

23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की सरजमी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं और भारतीय समय के मुताबिक यह मैच (IND vs PAK) 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट थोड़ा लंबा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा रही है।

वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि वह अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित रख सके और जरुरत पड़ने पर हर मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकें। हाल ही में रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर के एक बयान दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने आखिर क्या कहा है।

Read More : T20 World Cup: लो जी उठ गया राज से पर्दा पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 हुई कंफर्म, रोहित ने कही ये बड़ी बात

प्रेस कांफ्रेंस में कहीं यह बड़ी बात

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें कहां है कि-“मैं अपनी प्लेइंग 11 को लेकरके हमेशा ऑप्शन ओपन रखना चाहता हूं हम प्लेइंग इलेवन चुनने का एक तरीका नहीं रखना चाहते।”

रोहित शर्मा की बात से इतेफाक रखते है कोच राहुल द्रविण

उन्होंने कहा है कि ‘हर मैच में एक या दो खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने इसी के साथ यह भी बताया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस बात का समर्थन करते हैं और उसी के आधार पर बदलाव भी किए जाएंगे।’

इसी के साथ रोहित शर्मा ने कहा है कि ‘हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है। यहां आने से काफी पहले एक संदेश सभी खिलाड़ियों को दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैं सबके लिए एक या दो खिलाड़ियों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है।’

IND vs PAK मुकबले से पहले किया इन आंकड़ों का विश्लेषण

रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि हमने कहा कि आंकड़ों का विश्लेषण किया है। इस समय ऑस्ट्रेलिया में सफलता किस तरीके से हम प्राप्त कर सकते हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच ताजा ओर पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ चौथा और फिर मेलबर्न में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।