IND VS AUS : "हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और..... " तीसरे मुकाबले में हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND VS AUS : "हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और..... " तीसरे मुकाबले में हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

रोहित शर्मा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टेस्ट में पारी और 131 रनों के साथ जीत को दर्ज किया है। भारतीय टीम ने 1-0 से इसमें अपनी बढ़त बनाई है तो वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 177 रन ही बना पाई थी। इसके बाद जवाब में टीम इंडिया ने 400 रन बनाए तो वहीं आस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का लक्ष्य मिला दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी दिखाइए और 91 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगातार पिच को लेकर के बयान बाजी चल रही थी।

रोहित शर्मा ने कही यह बड़ी बात

पहले मुकाबले के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने पिच को लेकर के बयान बाजी कर रही है। आस्ट्रेलियाई टीम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब देते हुए कहा है कि

“यह दुख की बात है कि पिच के बारे में अधिक बात की जा रही है न कि खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता के बारे में.”

रविंद्र जडेजा का भी किया बचाव

वही टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर जब बॉल टेंपरिंग के आरोप लग रहे थे तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ी का बचाव करते हुए कहा कि

“जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वो लोग हमारे लिए पिच पर घास छोड़ देते हैं. वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही पिच को लेकर डरे हुए थे.”

अश्विन ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

जहां पहली बारी में रविंद्र जडेजा ने तो वहीं दूसरी पारी में रावेन अश्विन ने अपने खेल का कमाल दिखाया। अश्विन ने दूसरी पारी में 12 ओवर फेंके हुए 37 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक पांच विकेट लेने का काम किया इसके अलावा 2 विकेट जडेजा ने भी अपने नाम किए। वहीं दो विकेट शमी के नाम भी दर्ज हुए अक्षय पटेल को भी एक विकेट मिला तो वही जडेजा ने पहली पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपना दम दिखाया।