IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी, खबर सुन ख़ुशी से झूमें खिलाड़ी
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी, खबर सुन ख़ुशी से झूमें खिलाड़ी

रोहित शर्मा: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेली है। वनडे मैच रोहित शर्मा कप्तानी संभालते हुए नजर आए तो वही T20 फॉर्मेट में थोड़ा अंदर और हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई। इसी बीच एक बेहतरीन बल्लेबाज को सिलेक्टर्स ने किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया है। इस वक्त अपने बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान करने वाले खिलाड़ी को सिलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है।

शिखर धवन पर मंडराया संकट के बादल

वर्तमान समय में जिस तरीके से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि गेल का वनडे करियर जल्दी खत्म हो सकता है। बता दें कि गिल ने अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। जहां वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि उन्हें न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। पिछले साल भारतीय टीम के लिए जहां 600 रन बनाए थे तो वही 4 सीरीज में टीम की कप्तानी भी की थी। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी में शतक जड़ने में ही कामयाब हुए थे।

कभी भी कर सकते हैं सन्यास की घोषणा

47 साल के शिखर धवन को सिलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज करके शुभमन गिल को टीम में मौका दे रहे हैं। हालांकि शिखर धवन इस समय पंजाब किंग्स इलेवन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन भारतीय टीम के साथ इस खिलाड़ी का टीम में वापसी करने की संभावनाएं काफी कम ही दिखाई दे रही है। बता दें कि खिलाड़ी ने साल 2011 में T20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय में कदम रखा था और अब माना जा रहा है कि वह कभी भी अपने सुनहरे करियर को विराम दे सकते हैं।

खिलाड़ी के नाम है 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय

शिखर धवन ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 2315 रन जबकि 167 वनडे खेलते हुए 6793 रन तो वही 6820 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 1759 रन बनाए है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवन के नाम पर कुल 8499 रन दर्ज है। बता दें की धवन साल 2013 में खेली गई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीते थे।