ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के तुरंत बीसीसीआई ने उठाया कदम, कर डाला ये बड़ा ऐलान
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के तुरंत बीसीसीआई ने उठाया कदम, कर डाला ये बड़ा ऐलान

भारत के स्टार बल्लेबाज विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का आज रुड़की दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उनकी जान तो बाल-बाल बच गई। लेकिन उनकी लग्जरी कार सड़क पर धू-धूं करके जल चुकी है। ऋषभ पंत को इस दुर्घटना के बाद सिर में और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं। बता दें कि जब पंत को अस्पताल ले जाया गया। तब वह पूरी तरीके से होश में थे और घर जाकर अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे।

Read More : सुबह की धुंध में हाइवे के बॉडर से टकराई ऋषभ पंत की हार , जानिए खिलाड़ी को कहां-कहां लगी चोट

पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई का एक्शन

जैसे ही बीसीसीआई को पता चला कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। बीसीसीआई तुरंत एक्शन में आ गयी। बता दें कि पंत की कोई भी हड्डी नहीं टूटी है। बल्कि उनके दाहिने घुटने में चोट है और कितनी गंभीर है इसका पता तो MRI से लगेगा। वही लिगमेंट की चोट ठीक होने में 2 महीने का समय लगता है

हालांकि खिलाड़ी के पीठ पर बड़ा घाव है तो उसमें मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है। वह आग से जलने की चोटें नहीं है बल्कि एक्सीडेंट की चोट हैं पंत की चोट के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है।

हर मुश्किल हालात में हैं पंत के साथ

दरअसल जय शाह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि

“बीसीसीआई पूरी तरह ऋषभ पंत के परिवार वालों और जहां ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, उस अस्पताल के संपर्क में है. ऋषभ पंत को बेस्ट मेडिकल सुविधाएं और इलाज दिलाने का काम चल रहा है.’ बीसीसीआई के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. ऋषभ पंत स्थिर हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. “

रिकवर होने में लग सकता है 6 महीने का समय

डॉक्टरों का कहना है कि ऋषभ पंत उसको रिकवर होने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। ऐसे में पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज मार्च फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली गावस्कर ट्रॉफी का आईपीएल से बाहर हो गए हैं। पंत ने अब तक 33 टेस्ट के साथ में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2227 रन बनाए हैं। वही इस खिलाड़ी ने 30 वनडे और 66 टी-20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Read More : 20 साल के इस खिलाड़ी को मिली रणजी की कप्तानी, ऋषभ पंत, नितीश राणा और इशांत शर्मा को मात देकर रेस में निकले आगे