टूटी कलाई पर नहीं हारी हिम्मत , एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा ये बेहतरीन बल्लेबाज, देखें VIDEO
टूटी कलाई पर नहीं हारी हिम्मत , एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा ये बेहतरीन बल्लेबाज, देखें VIDEO

रणजी ट्रॉफी 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश के कप्तान ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। दरअसल इस कप्तान ने मुकाबले के प्रति इतना ज्यादा जुझारू पन दिखाया है कि एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सिडनी वाली पारी याद दिला दी है। कप्तान ने ऐसा क्या किया है जिसकी वजह से उनकी इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है चलिए बताते हैं आपको पूरा वाक्या

Read More : हार्दिक पांड्या के साथी का 5 साल बाद शानदार कमबैक,रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मचाया तहलका

टूटी हुई कलाई से बल्लेबाजी करने उतरे विहारी

दरअसल हनुमा विहारी पहली पारी में जबरदस्त तरीके से चोटिल हो गए थे। टीम मैनेजमेंट मीडिया दर्शकों में से किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेंगे। लेकिन सबको हैरत करते हुए हनुमान ने दूसरी पारी खेली और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए। हालांकि उनकी इस पारी को लंबे समय तक के लिए याद रखा जाएगा।

आवेश खान की वजह से हुए चोटिल

दरअसल रणजी के आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के सामने है। भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज हनुमा विहारी अब आंध्र प्रदेश की अगुवाई कर रहे हैं मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने तेज बाउंसर डाली। जिसकी वजह से खिलाड़ी चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भी कहा जा रहा है कि हनुमा विहारी को कलाई में फेचर आया है जिससे वह लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

मुकाबला जीतने के बेहद करीब है मध्य प्रदेश की टीम

इस मुकाबले में मध्यप्रदेश में जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहली पारी में आंध्र प्रदेश की टीम ने रिकी के शतक की मदद से 379 रनों की पारी खेली है। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने सिर्फ 228 रन बनाकर सिमट गई लेकिन आवेश खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में आंध्रप्रदेश के लिए 93 रन बनाए हैं।

Read More : रणजी ट्रॉफी में जारी है अर्जुन तेंदुलकर का कहर, बल्ले के बाद गेंद से बरपाया कहर