पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल, छीन सकती है हाथ से सत्ता
पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल, छीन सकती है हाथ से सत्ता

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम का लगातार खराब प्रदर्शन और अपने ही घरेलू मैदान में सीरीज गंवा देने के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रजीम राजा की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुद्दे पर लगातार भारतीय टीम को धमकाने वाले रजीम राजा को उनके पद से हटाने की तैयारी की जा रही है। अब उनकी जगह एक नए अध्यक्ष को कुर्सी में बैठाने की तैयारी कर रहा है।

Read More : Team India: पाकिस्तान के हारते ही भारत को हुआ बड़ा फायदा, मिल गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का रास्ता

अध्यक्ष पद से हट सकते हैं रजीम राजा

पाकिस्तान मीडिया इस बात का दावा कर रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में हार के बाद यदि रजीम राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं है ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एकजुट ने रजीम राजा को पाकिस्तान अध्यक्ष पद के हटाने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है तो वहीं इस गुट का दावा है कि परदे के पीछे कुछ चल रहा है देश के कानून मंत्रालय ने पीसीबी में बदलाव के लिए बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की है।

पीएम ऑफिस से लिया जा सकता है बड़ा फैसला

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि
हां, कुछ तो चल रहा है. अफवाहें प्रबल हैं कि नजम सेठी हाल ही में लाहौर में एक समारोह में प्रधानमंत्री से मिले थे. ऐसे में रमीज को पद से हटाया जा सकता है.’
बता दे रजीम राजा को सितंबर 2021 से पीसीबी के अध्यक्ष हैं और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नामित किया था।

नजम सेठी बन सकते हैं अगले चेयरमैन

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी इस पद के प्रबल दावेदार हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सेठी को लाने के संकेत दिए हैं। कथित तौर पर पीएम शहबाज ने लाहौर में सेठी के साथ लंच किया है और सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि पीसीबी के 2014 के संविधान को बहाल किया जाना चाहिए। इसकी बहाली के बाद विभागीय खेलों को पुनर्जीवित किया जाएगा।

Read More : T20 World Cup: ‘भगवा रंग की मेहरवानी से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर मचाई खलबली