MI VS DC : दिल्ली और मुंबई के बीच होगी फाइनल की भिड़ंत, जानें कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज
MI VS DC : दिल्ली और मुंबई के बीच होगी फाइनल की भिड़ंत, जानें कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

महिला प्रीमियर लीग ख़िताब का पहला विजेता बहुत जल्दी हमारे सामने होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बना ली है दोनों टीमें खिताब से महज एक कदम दूर हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मुकाबले के दौरान कैसा होगा पिच औऱ मौसम का मिजाज। कहीं बारिश तो नहीं बिगाड़ेगी फाइनल का मजा।

Read More : UP VS MI : WPL में पहली हैट्रिक लेने वाली महिला खिलाड़ी बनी Issy Wong, मुकाबलें के बात कहीं ये बड़ी बात

पिच रिपोर्ट

बात अगर पिच की करें तो यह मुंबई के समुद्र किनारे स्थित है। जिससे इस मैदान पर काफी प्रभाव पड़ता है इस मैदान पर हमें मार्च-अप्रैल और महीनों में तेज गर्मी और उमस देखने को मिलती है। बता दें कि यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है जिस वजह से अधिक उछाल देखने को मिलता है इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है।

वेदर रिपोर्ट

ब्रेबॉन क्रिकेट स्टेडियम के मौसम के बारे में करें तो 26 मार्च को गर्मी रहने वाली है। तापमान 26 डिग्री से 37 डिग्री तक रहने वाला है। मैच में बारिश होने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इसका मतलब है कि विमिंस प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हैली मेथ्युज़, नताली सिवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स : मैग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरीजनने कप्प, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम यादव

Read More : MI VS UP : यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का मिजाज