लंबे समय के बाद टीम इंडिया में केएल राहुल ने दर्ज कराई अपनी वापसी, दांव पर लग सकता है इन दो खिलाड़ियों का करियर
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में केएल राहुल ने दर्ज कराई अपनी वापसी, दांव पर लग सकता है इन दो खिलाड़ियों का करियर

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रह चुके लोकेश राहुल चोट से ठीक होकर टीम में अपनी वापसी को लंबे समय के बाद दर्ज करा रहे हैं। एशिया कप 2022 के लिए टीम के स्कोर में इस खिलाड़ी ने अपनी वापसी दर्ज कराया है। हालांकि केएल राहुल आईपीएल 2022 से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उनकी वापसी से टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। क्योंकि राहुल के आते ही खिलाड़ियों का पत्ता कट जाएगा और इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Read More : ASIA CUP 2022: पकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, 28 अगस्त को होगा मैच

लंबे समय के बाद टीम में अपनी वापसी दर्ज करा रहा है यह खिलाड़ी

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल की जून के महीने में जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाना था। लेकिन ये खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते उन्हें टीम से एक बार फिर बाहर किया गया था।

आपको बता दें कि केएल राहुल की टीम में लौटते ही दो ऐसे युवा खिलाड़ी हैं। जिनकी टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि इन दोनों युवा खिलाड़ियों के नाम ऋतुराज और ईशान किशन है। यह दोनों ही बल्लेबाज केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए थे। उन्होंने कई बार अपने आपको साबित भी किया।

बतौर ओपनर हुए टीम में शामिल

K l rahul
K l rahul

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया में बतौर ओपनर में खेलते हैं। हालांकि आईपीएल 2022 के बाद से टीम श्रेयस खिलाड़ी बाहर चल रहा है और केएल राहुल की कमी यह दोनों खिलाड़ी पूरी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऋतुराज ने और ईशान किशन ने एक साथ पारी की शुरुआत की थी। लेकिन एशिया कप 2022 के लिए टीम की इस कप में इन दोनों ही खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

कप्तान रोहित शर्मा का बेहद अजीज है यह खिलाड़ी

rohit sharma

कई मौकों पर रोहित शर्मा साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं। आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बार पारी की शुरुआत की है। पिछले कुछ समय से टीम में बतौर तीसरे ओपनर भी शामिल किए गए हैं। लेकिन आप इस रणनीति का हिस्सा वह नहीं है। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 19 T20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.17 की औसत के साथ 547 रन बनाए हैं जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 4 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं ऋतुराज भी टीम इंडिया के लिए 9 T20 मैच खेल चुके हैं।

Read More : Asia Cup 2022 के लिए हुआ टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान, रोहित शर्मा संग टीम में शामिल हुए ये धुरंधर खिलाड़ी