Jasprit Bumrah के विकल्प को चुनने में हो गई गलती, शमी की जगह यह तीन खिलाड़ी हो सकते थे उचित विकल्प
Jasprit Bumrah के विकल्प को चुनने में हो गई गलती, शमी की जगह यह 3 खिलाड़ी हो सकते थे उचित विकल्प

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इस टी-20 विश्व कप 2022 में Jasprit Bumrah चोट के चलते भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सकते। बीसीसीआई की तरफ से इस t20 विश्व कप 2022 के लिए शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी को चुना गया। T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के विकल्प में कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया था पर अब बोर्ड ने बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी से बेहतर यह तीन खिलाड़ी साबित हो सकते थे आईए आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट में मोहम्मद शमी से बेहतर साबित होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट चटकाकर और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर इस बात को साबित भी किया है। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अब तक भारत के लिए कुल 61 विकेट चटका चुके मोहम्मद सिराज के बारे में सोचा ही नहीं गया।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी से बेहतर साबित होने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शार्दुल ठाकुर द्वारा तीन विकेट चटकाए गए और इस बीच उनकी इकोनामी रेट 4 से 7 के बीच में रही ऐसे में वह बुमराह के एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे पर उनके नाम पर विचार ही नहीं किया गया। शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अब तक 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

टी नटराजन

जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी से बेहतर साबित होने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन। भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का करियर घुटने पर लगी चोट की वजह से खत्म होने की कगार पर चला गया था पर उनके द्वारा आईपीएल 2022 में दमदार वापसी करते हुए 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए गए और काफी शानदार प्रदर्शन किया गया। भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 4 T20 और 2 वनडे मुकाबले खेलने वाला यह खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है जिसमें इनके द्वारा टेस्ट में 3, टी-20 में 7 और वनडे मैचों में 3 विकेट चटकाए गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2021 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले नटराजन, बुमराह के बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे पर इनका चयन नहीं किया गया।

Read Also:-T20 World Cup के लिए ICC ने बदले नियम, कोरोना होने के बाद भी मैच खेलेगा खिलाड़ी