“अपना ही लड़का है इसका ध्यान रखना”, जब पीएम मोदी ने धोनी को कही थी जड्डू के लिए ये बात, जडेजा ने सुनाया पूरा वाक्या
“अपना ही लड़का है इसका ध्यान रखना”, जब पीएम मोदी ने धोनी को कही थी जड्डू के लिए ये बात, जडेजा ने सुनाया पूरा वाक्या

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस समय चोटिल होने की वजह से लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे है । जहां इस दौरान लगातार अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं तो इसी बीच उन्होंने 12 साल पुराना एक किस्स भी शेयर किया है। जो कि नरेंद्र मोदी और महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा। जिसे जडेजा ने एक वीडियो के दौरान बताया है और उससे जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More :पति के मुकाबले चींटी भर भी नहीं हैं रिवाबा जडेजा की संपत्ति, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं उनकी मालकिन

जडेजा और मोदी की पहली मुलाकात

जडेजा ने बताया कि-

“जब मैं उनको पहले मिला था, 2010 में अहमदाबाद में मिला था, तब वह अपने गुजरात के मुख्यमंत्री थे और हमारा मैच था साउथ अफ्रीका के खिलाफ, मोटेरा स्टेडियम में। उन्होंने माही भाई (MS Dhoni), जो हमारे कप्तान थे, इंडियन टीम के उस वक्त। तब भी उन्होंने परिचय कराया था, कि ये रविंद्र जडेजा, मोदी साहब ने तब खुद बोला था, यह तो अपना लड़का है, ध्यान रखना करके।

ऐसे थोड़ा हंसकर, हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था। तभी मुझे अच्छा लगा था कि इतना बड़ा व्यक्ति अगर अलग से बोले कि अपना लड़का है, तो अलग सी फीलिंग आती है। बहुत ही अच्छा लगा जब उन्होंने ऐसा बोला। उसके बाद मेरी मोदी सर से मुलाकात हुई थी 2019 में जब मैं और मेरी वाइफ रीवाबा उनसे मिलने दिल्ली गए थे। तब भी उन्होंने अच्छे से बात की थी।”

जडेजा की पत्नी कि मोदी से हुई मुलाकात

जडेजा ने आगे बात करते हुए कहा कि

“सर ने हमें 20-25 मिनट का टाइम दिया था। उन्होंने गुजरात के बारे में बात की, फिर मेरी वाइफ से पूछा कि आप क्या कर रहे हो? क्या करना चाहते हो? ऐसे अच्छे से बात की और बात सुनी भी कि गुजरात में विकास के लिए और क्या करना चाहिए। एक प्रधानमंत्री ये पूछते हैं सभी से अपनी राय लेते हैं कि विकास के लिए क्या करना चाहिए, तो यह अच्छी बात होती है।”

जडेजा की पत्नी है बीजेपी प्रत्याशी

बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा साल गुजरात में होने वाले विधानसभा इलेक्शन में जामनगर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। तो वहीं उनकी बहन नैना जडेजा उनके ठीक सामने कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई है. फिलहाल जडेजा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं और जल्द ही नए साल में वह टीम इंडिया में दिखाई देंगे।

Read More : क्रिकेट खेलने के लिए पिता से की थी बगावत, बचपन में ही छूट गया था सिर से मां का साया बेहद दिलचस्प है जडेजा के जीवन की कहानी