IPL Auction : IPL मिनी ऑक्शन में इन चार बेहतरीन क्रिकेटरों को नहीं मिल सका एक भी खरीददार, एक के नाम दर्ज है T20 में तूफानी शतक
IPL Auction: IPL मिनी ऑक्शन में इन चार बेहतरीन क्रिकेटरों को नहीं मिल सका एक भी खरीददार, एक के नाम दर्ज है T20 में तूफानी शतक

IPL Auction : 23 दिसंबर को आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन हो चुका है। जिसमें विदेशी आलराउंडर और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसों की बरसात की गई, लेकिन ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो बेहतरीन क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे, लेकिन आईपीएल के दौरान उन खिलाड़ियों को एक भी खरीददार नहीं मिल सका।

डेविड मलान

इंग्लैंड के सबसे प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलाल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, क्योंकि वह उस समय चोट का शिकार थे। लेकिन यह खिलाड़ी लंबे समय तक T20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर वन बल्लेबाज रह चुका है। अब तक इंग्लैंड के लिए यह खिलाड़ी 55 मुकाबलों में 1 शतक और 14 अर्धशतको के साथ 1748 रन बनाने में कामयाब रहा है।

क्रिस जॉर्डन

इंग्लैंड के बेहतरीन और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने वर्ल्ड कप के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर भी मिनी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी को एक भी खरीददार नहीं मिल सका।

ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। अलग-अलग लीग में यह खिलाड़ी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। अपने T20 करियर में वह कुल 295 मुकाबलों में 310 विकेट लेने में कामयाब रहे। लोग उन्हें यार्कर किंग के नाम से भी जानते हैं।

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के लीजेंड प्लेयर माने जाने वाले पाल स्टर्लिंग का आईपीएल के दौरान बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। लेकिन फिर भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी मैं किसी भी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया इनका भी T20 करियर काफी बेहतरीन रहा है।

टी-20 फॉर्मेट में वह कुल 319 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। जिसके चलते वह 141 86 के स्ट्राइक रेट से के साथ 7878 रन बनाने में कामयाब रहे। T20 वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड के लिए स्टर्लिंग ने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया था।

रासी वैन डूर डूसन

दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजों में रासी वैन डूर डूसन का नाम शामिल है। मिनी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था। किसी भी टीम के द्वारा मिनी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी में इंटरेस्ट नहीं दिखाया गया। अब तक यह खिलाड़ी 150 टी-20 मुकाबलों में 150 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4262 रन बनाने में कामयाब रहा है।

Read Also:-34 साल की उम्र में दोबारा पापा बनने वाले है विराट, अनुष्का की इस तस्वीरें के बाद आग की तरह फैली खबर