IPL 2023: लो हो गयी भविष्वाणी, इस टीम के ऊपर सजेगा आईपीएल 2023 की जीत का ताज
IPL 2023: लो हो गयी भविष्वाणी, इस टीम के ऊपर सजेगा आईपीएल 2023 की जीत का ताज

IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन यानी कि आईपीएल 2022 में कुछ बदलाव किए गए थे। जहां आईपीएल की आठ टीमों को बढ़ाकर 10 दिन में बदला गया था और उसी साल डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइट्स ने भी काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया। जिसमें गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई थी। हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए गुजरात की टीम को न सिर्फ विजेता बनाया बल्कि अंक तालिका में भी सबसे ऊपर बैठा दिया। लेकिन इस बार भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यह टीम आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं।

Read More : IPL 2023: आईपीएल नीलामी से पहले इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता हैं गुजरात की टीम से पत्ता

इन दो खिलाड़ियों पर आ सकता है बल्लेबाजी का भार

पिछली बार की तरह इस बार भी हार्दिक पांड्या और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान सौंपी जा सकती है। पिछले सीजन में जहां दोनों ने अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाने का काम किया तो वही आईपीएल में अभी तक हार्दिक 107 मुकाबले खेलते हुए 147.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 1963 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 50 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। वही बात करें डेविड मिलर की तो उन्हें भी आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 105 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2455 रन बनाए हैं।

यह दो खिलाड़ी टीम के लिए साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। क्योंकि राशिद खान जब भी आईपीएल में गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं तो विकेट अपने आप ही आ जाता है और इस साल T20 वर्ल्ड कप में 20 खिलाड़ी ने अपने बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस किया है। वही राहुल तेवतिया ने भी पिछले सीजन के एक मैच में लगातार दो गेंदों में 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का टीम में होना टीम को आसानी से जीत दिलाने का काम कर सकता है।

गुजरात ने खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज

रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद

रिलीज हुए खिलाड़ी:- रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.

Read More : रवि शास्त्री की नए नवेले बीसीसीआई अध्यक्ष को सलाह, कहा- खिलाड़ियों को आईपीएल में आराम देने का सिस्टम बनाया जाए