IPL 2023 : प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद विराट कोहली हुए भावुक, ट्विटर पर कह दी कुछ ऐसी बात

IPL 2023 में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात के आगे आरसीबी नहीं टिक सकी, और उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। 16 वर्षों से आईपीएल के कप के इंतजार में खड़ी आरसीबी इस सीजन भी प्लेऑफ की रेस तक नहीं पहुंच सकी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हारने के बाद विराट कोहली का एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

अपनी तरफ से तो विराट कोहली ने लाख कोशिशें की, यहां तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर उन्होंने शतक भी जड़ा, लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके‌। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद विराट कोहली इमोशनल हो उठे, और अपने फैंस का शुक्रिया उन्होंने भावुक अंदाज में किया।

आरसीबी की हार से विराट कोहली को गहरा धक्का लगा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि इस सीजन काफी बेहतरीन लम्हे रहे, लेकिन हमारी टीम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। वह लक्ष्य से चूक गई, हम अपनी टीम की नाकामी से बेहद निराश हैं, लेकिन फिर भी हमें अपनी नाकामी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। हर कदम पर हमारा समर्थन करने के लिए हम अपने लॉयल सपोर्ट्स का शुक्रिया अदा करते हैं।

आरसीबी और गुजरात के बीच खेला गया यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला था, जिसमें विराट कोहली की टीम आरसीबी को गुजरात के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आरसीबी इस आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वही अब आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस को काफी फायदा हुआ है, वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम बन चुकी है।

Read Also:-WTC Final 2023 : WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरे क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर