IPL 2023: Shahrukh Khan इन 3 खिलाड़ियों पर लगाएंगे बेहिसाब पैसा, टीम में जरूर करेंगे शामिल
IPL 2023: Shahrukh Khan इन 3 खिलाड़ियों पर लगाएंगे बेहिसाब पैसा, टीम में जरूर करेंगे शामिल

23 दिसंबर को कोचि में IPL 2023 के मिनी आक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों द्वारा अपनी अपनी रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स और लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से ट्रेड इन किया गया है।

इसके अतिरिक्त केकेआर द्वारा अपने 15 खिलाड़ियों को भी रिलीज किया गया है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता के ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान द्वारा खिलाड़ियों को जमकर खरीदा जा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें किसी भी कीमत में किंग खान अपनी टीम में शामिल करने की सोचेंगे।

मयंक अग्रवाल

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी ओपनर पार्टनरशिप रही। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान उनके ओपनर्स पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते तकरीबन एक भी मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। अजिंक्य रहाणे और एरोन फिंच को मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया।

ऐसी स्थिति में मिनी ऑक्शन में अब केकेआर भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने साथ शामिल कर सकती है। जोकि एक बेहतरीन बल्लेबाज है, इसके साथ-साथ आईपीएल का भी उन्हें अच्छा अनुभव प्राप्त है। बतौर ओपनर केकेआर में मयंक अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। मयंक बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेलने के साथ-साथ स्ट्राइक रेट में भी माहिर हैं। इसके साथ पावरप्ले का इस्तेमाल भी मयंक बहुत अच्छे से करते हैं।

इसके अतिरिक्त अगर मयंक के आईपीएल आंकड़ों की बात की जाए, तो आईपीएल में अब तक उनके द्वारा 113 मैच खेले गए, जिसमें 22.59 की औसत की सहायता से बल्लेबाजी करते हुए वह 2327 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और एक शतक भी जडा गया।

सिकंदर रजा

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जिंबाब्वे का ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आया। बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्हें गेंदबाजी में भी महारत हासिल है। भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के साथ यह खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।

आईपीएल 2023 में सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए केकेआर द्वारा करोड़ों की ऊंची बोली लगाई जा सकती है। एक स्पिनर ऑलराउंडर की केकेआर टीम में कमी है, जिसको सिकंदर रजा द्वारा बखूबी पूरा किया जा सकता है।

रजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी जड़ा गया। इसके साथ साथ यह खिलाड़ी गेंदबाजी में भी काबिलियत रखता है। उनके नाम विश्व कप में 10 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

बेन स्टोक्स

आईपीएल के दौरान टी20 वर्ल्ड कप विजेता और इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी बेहतरीन छाप छोड़ने में कामयाब रहे। आईपीएल के दौरान स्टोक्स राइजिंग पुणे, सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा चुका है, जिसमें उनके द्वारा कुल 43 मुकाबलों में 25.55 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 920 रन बनाए गए। वहीं आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जड़े गए।

अपनी घातक गेंदबाजी के चलते बेन स्टोक्स आईपीएल में कोहराम मचाते नजर आए। स्टाफ द्वारा 855 कितना अमीर से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट आईपीएल में झटके गए हालांकि पिछले साल स्टोक्स आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे थे।

लेकिन आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का इस बार बेन हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उन खिलाड़ियों पर अवश्य बोली लगाई जा सकती है। क्योंकि आंद्रे रसेल के साथ मिलकर स्टोक्स द्वारा और अच्छा किया जा सकता है, स्टोक्स के द्वारा आंद्रे रसैल के साथ मिलकर किसी भी पारी को एक बेहतरीन अंदाज के साथ फिनिश किया जा सकता है अक्सर आखिरी ओवरों के दौरान यह खिलाड़ी अकेले पड़ता नजर आता है ऐसी स्थिति में उनका साथ स्टोक्स के द्वारा निभाया जा सकता है।

Read Also:-आरसीबी में हुई एबी डिविलियर्स की वापसी, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट ने शेयर किया पोस्ट