IPL 2023 : PBKS vs MI : मैन ऑफ द मैच बने ईशान किशन ने इन्हें ठहराया अपनी बेहतरीन वापसी का जिम्मेदार, बताई फिटनेस की असली वजह

IPL 2023 : PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में आईपीएल 2023 का 46 वा मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा और पंजाब किंग्स की कप्तानी की बागडोर शिखर धवन संभालते नजर आए। बतौर कप्तान आईपीएल में यह रोहित शर्मा का 200वां मैच है। इस मैच के दौरान टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस को 214 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन मुंबई इंडियंस ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 7 गेंदे बकाया रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर‌ ली।

इस मैच के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों में 64 रन, वही ईशान किशन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75 रनों की बेहतरीन पारी खेले, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैन ऑफ द मैच से नवाजे जाने के बाद ईशान किशन ने कुछ बातें कही आइए जानते हैं कि ईशान किशन ने क्या कहा।

ईशान किशन बने मैन ऑफ द मैच

ईशान किशन ने बताया कि,

” 214 रन हासिल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हम बॉलिंग को देखकर इस टारगेट को पूरा करने के बारे में सोच रहे थे। स्विंग बॉल्स अच्छी थीं, लेकिन हम अपने प्लान और कोच की सलाह के हिसाब से काम कर रहे थे। हमने पिछले गेमों भी अच्छा किया है, आज मैनें मैच को जल्द से जल्द खत्न करने के बारे में सोचकर गेम खेला है। ऐसे समय में फिटनेस बहुत ज्यादा मैटर करती है। हम मैच के दौरान वर्क आउट नहीं कर पाते लेकिन फिटनेस पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।”

दोनों टीमों की कुछ ऐसी रही प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान के नाम शामिल है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स में सम्मिलित खिलाड़ियों में प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह के नाम शामिल है

Read Also:-PBKS vs MI : मुंबई से मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा अपडेट ….. ‘मुझे अपनी बॉलिंग यूनिट में’