IPL 2023: मयंक अग्रवाल को लेकर चेन्नई- बैंगलोर के बीच लगी रेस, लेकिन दोनों टीमों को पप्पू बना इस टीम ने खरीद लिया खिलाड़ी
IPL 2023: मयंक अग्रवाल को लेकर चेन्नई- बैंगलोर के बीच लगी रेस, लेकिन दोनों टीमों को पप्पू बना इस टीम ने खरीद लिया खिलाड़ी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। आईपीएल के 16 वे संस्करण के लिए कोच्चि में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन भी जारी है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बल्लेबाज पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपए की बरसात हुई है। जिसको पंजाब की टीम ने इस मिनी ऑप्शन से पहले ही रिलीज कर बाहर का रास्ता दिखाया था। दरअसल इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम ने मोटी रकम के साथ अपने खेमे में शामिल किया है।

Read More : IPL 2023: मिनी ऑक्शन में चमके केन विलियमसन के सितारें , करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

बता दें कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए सीएसके और हैदराबाद के बीच काफी तनातनी देखी गई। लेकिन आखिर में बाजी हैदराबाद ने मारी और 8.25 लाख रुपए देकर खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया। वैसे तो मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ था। लेकिन इस तरह उन्हें बेस प्राइस 7 करोड़ के करीब रूपए ज्यादा मिले हैं।

हैदराबाद टीम के बन सकते हैं कप्तान

मयंक पर इतनी बड़ी बोली लगाने के बाद इस बात की चर्चा भी काफी तेज हो गई है कि सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल को कप्तान भी बना सकती है क्योंकि मयंक के पास आईपीएल की कप्तानी का काफी अनुभव है और ऐसे में हैदराबाद उन्हें एक जिम्मेदारी और सौंप सकती है। इसीलिए मयंक पर हैदराबाद की टीम ने इतना बड़ा दांव लगाया है।

खिलाड़ी का आईपीएल करियर

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं मयंक को टीम ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। कप्तानी के दबाव में मयंक ने पिछले सीजन में 122.50 के स्ट्राइक रेट से 196 रन ही बना पाए थे। लेकिन ओवरऑल आईपीएल के 123 मुकाबले खेलते हुए खिलाड़ी ने 134.28 के स्ट्राइक रेट के साथ 2385 रन बनाए हैं।

2019 2020 और 2021 के आईपीएल सीजन में इन्होंने 140 से स्ट्राइक रेट से साथ रन बटोरे थे ओवरऑल 185 T20 मैचों में खिलाड़ी ने 134.57 के स्ट्राइक रेट के साथ 4278 रन बनाए हैं हालांकि ज्यादा मौके नहीं मिलने की वजह से इस खिलाड़ी के आंखों में कुछ खास नजर नहीं आता है लेकिन स्किल सेट के मामले में है वह आज भी केएल राहुल की बराबरी पर खड़े हुए हैं।

Read More : आईपीएल के आगामी सीजन में होगी क्रिस गेल की एंट्री, अब नए रूप में नजर आएंगे ‘यूनिवर्स बॉस’