IPL 2023, KKR vs SRH : गेंदबाजी बदलावों को लेकर नीतीश राणा ने किया बड़ा खुलासा, इस युवा खिलाड़ी को ठहराया जीत का जिम्मेदार
गेंदबाजी बदलावों को लेकर नीतीश राणा ने किया बड़ा खुलासा, इस युवा खिलाड़ी को ठहराया जीत का जिम्मेदार

IPL 2023, KKR vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 47 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पहली पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने रखा।

इस मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की, वही सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी काबिले तारीफ नजर आई। आखिरी गेंद पर केकेआर की टीम को 6 रनों की आवश्यकता थी लेकिन आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार छक्का नहीं जड सके, जिसके चलते इस मैच में केकेआर को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देते हुए 4 विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।‌ एडन मार्क्रम और हेनरिक क्लासेन की साझेदारी के चलते सनराइजर्स की टीम इस मैच के दौरान 68 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रही। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान नीतीश राणा ने कुछ बातों पर प्रकाश डाला।

जीत के बाद नीतीश राणा ने कहीं यह बात

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने इस जीत के बाद कहा कि,

ऐसा प्रतीत हो रहा था हमने 2-3 ओवर में धीमी बॉल डाली। शार्दुल और वैभव ने खिलाड़ियों को आउट किया, फिर हम गेम में आए। मार्क्रम को आउट करना जरूरी है। शार्दुल से गेंदबाजी करना के लिए पूछा फिर हमने वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। हम बॉलर की कैपेसिटी देखकर उससे बॉलिंग कराते हैं। हमें विकेट इसलिए भी लेना था क्योंकि वह आखिरी तक बल्लेबाजी करते तो टीम को जिता सकते थे।

दो टीमों की ऐसी रही प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन के नाम शामिल हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जैसन रॉय वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IPL 2023 : PBKS vs MI : मैन ऑफ द मैच बने ईशान किशन ने इन्हें ठहराया अपनी बेहतरीन वापसी का जिम्मेदार, बताई फिटनेस की असली वजह