IPL 2023 : शातिर चाल चल काव्या मारन विलियमसन की जगह इन तीन खिलाड़ियों पर लगाएंगी दांव, SRH का नया कप्तान होगा दूसरे नंबर का खिलाड़ी
IPL 2023 : शातिर चाल चल काव्या मारन विलियमसन की जगह इन 3 खिलाड़ियों पर लगाएंगी दांव, SRH का नया कप्तान होगा दूसरे नंबर का खिलाड़ी

जैसे-जैसे IPL 2023 की नीलामी का समय निकट आ रहा है, वैसे वैसे ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो फ्रेंचाइजियों के लिए इस आईपीएल के दौरान तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2023 से पहले हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर चुका है।

इसका मुख्य कारण यह रहा, कि इस फ्रेंचाइजी के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इन्हीं कारणों के चलते अब यह टीम इन तीन खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करने की रणनीति बना रखी है।

हैरी ब्रुक

आईपीएल 2023 के दौरान हैदराबाद में अगर इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल होते, तो टीम के लिए यह सोने पर सुहागा साबित होगा। हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की चार पारियों में यह खिलाड़ी दो शतक और एक अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहा। इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखा है। किसी भी कीमत पर हैदराबाद की टीम इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने का प्रयास करेगी, जिसके चलते टीम को मिडिल ऑर्डर की कमी पूरी करने में सहायता मिल सकती है।

बेन स्टोक्स

आईपीएल 2023 में अगर इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने वाले बेन स्टोक्स बतौर कप्तान हैदराबाद की टीम में शामिल होते हैं, तो टीम के लिए यह काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। विलियमसन को रिलीज करने के बाद हैदराबाद को एक कप्तान की आवश्यकता भी है, बेन स्टोक्स के अंदर यह खूबिया कूट-कूट कर भरी है। कई बार यह खिलाड़ी अपने फैसले और रणनीतियों के चलते अपनी टीम को जिताने में कामयाब रहा है। आने वाले समय में हैदराबाद के लिए यह खिलाड़ी मैच विनर भी साबित हो सकता है।

शहबाज नदीम

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाला यह खिलाड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस प्रकार से पिछले साल हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी कमजोर नजर आई, ऐसी स्थिति में टीम की यही रणनीति होगी कि वह अपनी टीम की इस कमजोरी को दूर कर उसे मजबूती प्रदान कर सकें और यह मजबूती किसी और के द्वारा नहीं बल्कि शहबाज नदीम के द्वारा प्रदान की जा सकती है।

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच की दोनों पारियों के दौरान उसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यह कमाल कर दिखाया भी है। 144 टी20 मैचों का अनुभव भी इस खिलाड़ी के पास मौजूद है, जो IPL 2023 के दौरान काम आ सकता है।

Read Also:-IPL 2023: 10 टीमें इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान खेलेंगी दांव, इनमें से एक बन सकता है हैदराबाद का कप्तान