IPL 2023 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस से हुए गायब हुए भारतीय, विदेशी खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा
IPL 2023 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस से हुए गायब हुए भारतीय, विदेशी खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी ऑप्शन आयोजित किया जाने वाला है। जहां पर फ्रेंचाइजी हर उस खिलाड़ी पर बोली लगाते हुए नजर आएंगी जो उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने में सहयोग प्रदान कर सकता है। लेकिन इन सबके बीच में दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। जिनके ऊपर आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगनी तय है। इतना ही नहीं इन दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ -साथ कई अन्य विदेशी खिलाड़ी भी ऐसे हैं जिन्होंने 2 करोड़ के बेस प्राइस को चुना है। लेकिन इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

Read More : रवि शास्त्री की नए नवेले बीसीसीआई अध्यक्ष को सलाह, कहा- खिलाड़ियों को आईपीएल में आराम देने का सिस्टम बनाया जाए

मिनी ऑप्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने लिखवाया नाम

कोच्चि में होने वाले इस मिनी ऑप्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम लिखवाया है। बीसीसीआई ने गुरुवार यानी कि 1 दिसंबर को नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी सबके सामने साझा की है। जिसमें 714 भारतीय 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी हैं।

यह 21 खिलाड़ी सबसे ऊंचे बेस प्राइस पर

वहीं ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि नीलामी के लिए तय सबसे ऊंचे बेसप्राइस में इंग्लैंड के 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन और बेन स्टोक्स का नाम शामिल है । सैम करन साल 2021 के आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोट की वजह से वह पूरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। वही बात अगर बेन स्टोक्स की करें तो वह साल 2021 के सीजन की शुरूआत में ही चोटिल हो गए थे और पिछले सीजन के साथ ही सीजन भी नहीं खेल पाए थे।

एक नजर 2 करोड़ बेस वाले खिलाड़ियों पर

सैम करन, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन, कैमरन ग्रीन, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, टिमाल मिल्स, जेमी ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्न, राइली रूसो, रासी वैन डर डुसैं, एंजेलो मैथ्यूज, जेसन होल्डर.

Read More :आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को हटा धवन को दी कप्तानी की गद्दी