Indian Team को राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही करना पड़ा 3 बड़ी शर्मनाक हार का सामना, हुआ खिताबी टूर्नामेंट से बाहर
Indian Team को राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही करना पड़ा 3 बड़ी शर्मनाक हार का सामना, हुआ खिताबी टूर्नामेंट से बाहर

पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। एशिया कप से लगातार Indian Team का ऐसा ही प्रदर्शन जारी है‌ भारतीय फैंस को टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते काफी ठेस पहुंची है, लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले एशिया कप से भारतीय टीम बाहर हुई, फिर विश्वकप में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी, और इसके बाद बांग्लादेश द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी जीतने में नाकाम रही।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन में काफी कमी नजर आई है। जिसके चलते उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान ऐसी तीन शर्मनाक हारों के बारे में जिनको किसी भी क्रिकेट फैंस के द्वारा कभी भुलाया नहीं जा सकता।

विश्व कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से इंग्लैंड से मिली हार

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जोकि राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर की सबसे बड़ी शर्मनाक हार साबित हुई। भारतीय फैंस इस हार से अब तक उबरने में कामयाब नहीं हो सके।

भारत अपने इस अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले के दौरान हराकर कर सका। टीम इंडिया का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में शानदार रहा, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल द्रविड़ की टीम पूरी तरह से नाकाम रही। भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रहा और अंग्रेजी टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा।

लेकिन इस लक्ष्य को जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम बिना अपना एक भी विकेट खोए 16 ओवरों में ही हासिल कर सकी। जहां बटलर 80 रनों की तूफानी पारी खेलने में कामयाब रहे, वही एलेक्स हेल्स द्वारा भी आक्रामक अंदाज में 86 रन बनाए गए। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान यह भारतीय टीम की सबसे शर्मनाक हार रही।

भारतीय टीम एशिया कप में फ्लॉप साबित हुई

यूएई में एशिया कप 2022 का आयोजन किया गया था, जिसका चैंपियन बनने के लिए श्रीलंका द्वारा पाकिस्तान को फाइनल में मात दी गई। वहीं भारत एशिया कप के दौरान ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहा। भारत को अपनी खराब गेंदबाजी के कारण सुपर 4 स्टेज के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की एशिया कप से बाहर होने के बाद जमकर आलोचना भी की गई। राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर के दौरान यह भी भारत की सबसे अधिक शर्मनाक हार रही।

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज गंवाई

भारतीय टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश का दौरा कर रही है। जहां शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों का आयोजन किया गया। भारतीय टीम को इन दोनों ही मुकाबलों के दौरान शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जिसके कारण टीम यह श्रंखला भी गवां बैठी। पहले मैच के दौरान भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, और 186 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 1 विकेट शेष रहते हुए 187 रन बनाने में कामयाब रही। दूसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाने में कामयाब रहा।

महमूदुल्लाह के अर्धशतक और मेहंदी हसन के शतक की इसमें अहम भूमिका रही। इसके जवाब में भारत 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 266 रन ही बना सका, जिसके चलते वह 5 रनों से यह मुकाबला हार गया। द्रविड़ के नेतृत्व में इस सीरीज को गंवाना भी सबसे बड़ी शर्मनाक हारों में ही शामिल है।

Read Also:-IND vs BAN : इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को उसके घर में पिलाया पानी, 298 रन ठोक कप्तान बना हीरो