IND VS BAN: रोहित शर्मा ने जिस पर नहीं जताया भरोसा, उसी की गेंदबाजी के आगे फिरकी की तरह नाज़े बांग्लादेशी- 22 महीने के बाद मिला टेस्ट में मौका
IND VS BAN: रोहित शर्मा ने जिस पर नहीं जताया भरोसा, उसी की गेंदबाजी के आगे फिरकी की तरह नाज़े बांग्लादेशी- 22 महीने के बाद मिला टेस्ट में मौका

IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही टीम ने पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 278 बनाए। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। जहां आर अश्विन कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के स्कोर को 400 से पार पहुंचाया है।

बता दें बांग्लादेश ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 8 विकेट नुक्सान पर 133 रन बनायें हैं। लेकिन इन सबके बीच में भारतीय टीम के खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Read More : भारत के लिए नहीं अब इस देश से खेलेंगे संजू सैमसन, इस टीम में दिया खिलाड़ी को ये खास ऑफर

2 साल के लंबे समय के बाद मिला टीम इंडिया में मौका

दरअसल हमें आज जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव है। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहां 40 रन बनाए तो वहीं आक्रामक गेंदबाजी के साथ एक के बाद एक 4 विकेट झटके .  जिन्हें पूरे 2 साल के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है।

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बढ़िया रिकॉर्ड होने के बाद भी उन्हें टीम में लगातार मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव ने इससे पहले फरवरी 2021 में चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। हालांकि इस मुकाबले की दूसरी पारी में खिलाड़ी ने दो विकेट चटकाए थे। जहां टीम इंडिया ने 317 रनों के साथ जीत को अपने नाम किया था।

साल 2017 में किया था टेस्ट डेब्यू

बता दे इस खिलाड़ी ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में धीरे-धीरे मौके मिलना कम हो गए वह आखरी बार चेन्नई इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।

कुलदीप यादव का टेस्ट करियर

बात अगर कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की करें तो बता दे इस खिलाड़ी ने अभी तक आठ टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12 पारियों में 23.85 के औसत के साथ 26 विकेट हासिल किए हैं। वह 57 रनों के नुकसान पर 5 विकेट उनका एक पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। वहीं 119 रन देकर खिलाड़ी ने छह विकेट मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

साल 2017 में उन्होंने 2 साल 2018 में 3 साल 2019 में एक टेस्ट मैच खेला है। साल 2020 में खिलाड़ी को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा खिलाड़ी को एक टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका मिला। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहे हैं।

Read More : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचेंगी ये दो टीमें, भारत की स्थिति खराब लाज बचाने के लिए करना होगा ये खास काम