IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत से गदगद हुए केएल राहुल, बांधे गिल की तारीफों के पुल
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत से गदगद हुए केएल राहुल, बांधे गिल की तारीफों के पुल

जिम्बाम्वे के साथ सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया बेहद खुश दिखाई दे रही है और टीम इंडिया ने अपने तरीके से नाचते हुए खुशी को जगजाहिर भी किया है। हालांकि अब इस बीच टीम इंडिया के जिम्बाम्वे दौरे के कप्तान केएल राहुल ने बयान दिया है और शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर केएल राहुल ने दिल को लेकर के क्या कहा है।

Read More : इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को है टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों से अटूट प्रेम, घर में सजा रखी है विराट की जर्सी और सचिन का बैट

गिल के लिए कहीं खास बात

shubman gill

केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में पहली बार कोई सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा है-

” अच्छा लगा हम यहां तक अच्छे विचार के साथ आए हम बीच में आउट होकर इस समय का सदुपयोग करना चाहते हैं। वह बहुत ही पेशेवर हैं। मैं परिणाम से बहुत खुश हूं। उन्होंने खेल को गहराई से लिया हम खेल को पहले खत्म करना पसंद करते गेंदबाजों का परीक्षण किया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी करके बताया

मैं कुछ महीनों के बाद वापस आ कर थक गया हूं

Kl Rahul
Kl Rahul

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा

लगभग 120 ओवर खेले बीच में बल्ले से कुछ समय निकला। मैं कुछ महीनों के बाद वापसी कर रहा हूं इसलिए थक गया हूं। लेकिन हम सब यही कहना चाहते हैं। भारत के लिए खेलना गिल ने आईपीएल के बाद से अच्छी बल्लेबाजी की है आंखों को बहुत भाता है। उसे अति आत्मविश्वास मैंने नहीं देखा इसके लिए संयम की आवश्यकता है और इसके लिए उनका स्वभाव भी काफी अच्छा है।

आखिरी मुकाबले के दौरान था काफी रोमांच

team india

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के साथ 289 रन अपने नाम किए थे। जिसके बाद जिंबाब्वे की टीम को जीतने के लिए 290 रनों के स्कोर की जरूरत थी हालांकि टीम जिंबाब्वे सिर्फ 276 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारत ने इस मैच को 13 रनों के साथ जीता था कि राहुल ने लगातार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जवाब में जिंबाब्वे की टीम की ओर से तीन विलियमसन और सिकंदर रजा के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब साबित हुआ।

Read More : ZIM vs IND: जिम्बाव्बे को हराकर टीम इंडिया ने अपने नाम किये ढेरों रिकार्ड्स, धवन और गिल ने दिखाया जलवा